मानवता भलाई कार्यों को समर्पित रही पत्रकार नरेश बजाज की दूसरी पुण्यतिथि

दूसरी पुण्यतिथि पर सच कहूँ स्टाफ और समूह पत्रकार भाईचारे ने किया नमन्

  • श्रद्धांजलि नामचर्चा के दौरान पारिवारिक सदस्यों ने अति जरुरतमंद परिवारों को बांटा राशन

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) स्थानीय उत्तम विहार कॉलोनी, निवासी डेरा सच्चा सौदा के कर्मठ अनुयायी दैनिक सच कहूँ के पत्रकार सचखंडवासी नरेश बजाज की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके नमित आयोजित नामचर्चा दौरान पारिवारिक सदस्यों ने मानवता भलाई कार्यों को तरजीह देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि पत्रकार नरेश बजाज एक मिलनसार व्यक्ति थे। कोरोना काल की प्रथम लहर ने उन्हें अपने आगोश में ले लिया था। जिसका परिवार को ही नहीं बल्कि समाज को भी कभी पूरा न होने वाली क्षति हुई। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाओं पर चलते हुए समाज भलाई कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लिया। वे ब्लॉक अबोहर के नेत्रदान समिति के सदस्य रहे। साथ ही दैनिक सच कहूँ के लिए निस्वार्थ भावना से पत्रकारिता में अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने जीते जी 81 बार रक्तदान कर अनमोल जिंदगीयों को बचाने में योगदान दिया। नेत्रदान की मुहिम को उन्होंने बड़े स्तर पर पहुंचाया।

यह भी पढ़े:- पटियाला में स्वाईन फ्लू के 5 केस आए सामने, दो की मौत

उनके टीम वर्क से वह कई बार सम्मानित भी हो चुके थे। भले वह इस नश्वर संसार से विदा ले चुके परन्तु हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। उनके बेटे अमन बजाज इन्सां ने बताया कि उनके पिता की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके पारिवारिक सदस्यों सरोज रानी इन्सां (धर्मपत्नी), अमानत बजाज इन्सां (सुपुत्री), अमन बजाज (सुपुत्र) व भाई गुलशन बजाज और चिंटू बजाज के परिवार ने उनकी याद में उत्तम विहार कॉलोनी में उनके निवास पर आयोजित नामचर्चा में अति जरुरतमन्दों को राशन वितरण किया। इसके अलावा अबोहर पत्रकार भाईचारे द्वारा भी पत्रकार नरेश बजाज की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए नमन् किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।