जोहड़ पायतन बना लोगों के लिए परेशानी

Johad, Cause, Trouble, People

लोगो का आरोप विधायक कस्बे के विकास में नहीं है गंभीर?

केसरीसिंहपुर (बाबू लाल, सच कहूं न्यूज)।

कस्बे के वार्ड 5 में स्थित जोहड़ पायतन लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। इस के समीप बसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि एक तरफ यहां मच्छरों की भरमार रहती है जिससे अनेक बीमारियां फैल रही है वहीं दूसरी ओर बच्चों बूढ़ों आदि का इसके अंदर गिरकर मरना एक आम सी बात हो गई है वही इसके समीप बसे लोगों को इतनी दुर्गंध में रहना उनके लिए जी का जंजाल बना हुआ है क्योंकि यह आबादी क्षेत्र में है और इसके समीप अनेक लोग रहते हैं जिनके लिए यहां रहना परेशानी का सबब है।

वहीं मौसम विभाग द्वारा श्रीगंगानगर जिले में भारी बरसात की चेतावनी दी गई है बरसात के चलते पायतन पूरी तरह से पानी से भर जाता जिसके चलते पानी लोगों के घरों में घुस जाते हैं वह लोगों के लिए यह एक आफत से कम नहीं है गत दिनों में विधायक सुरेंद्र पाल सिंह टीटी कस्बे में अनेक विकास कार्यों शिलान्यास व लोकापर्ण करने पहुंचे तो विधायक अपने संबोधन में विकास की गाथा गाते दिख रहे थे

पर इस समस्या की ओर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया और ना ही इसका साढे चार वर्षों में कोई समाधान कर सके जबकि कस्बेवासियों द्वारा समय-समय पर विधायक को इस समस्या से अवगत कराया गया है पिछले विधानसभा चुनाव में जब टीटी कस्बे में प्रचार करने के लिए पहुंचे तो उनके सामने यह समस्या उठाएगी तो उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं विधायक बनते ही इस समस्या को हल करवाऊंगाऔर व मंत्री भी बन गए पर आज साढे चार वर्ष बीत जाने के बाद भी समस्या का हल होता नहीं दिख रहा वह जोहड़ पायतन वही का वही आबादी क्षेत्र में स्थित है

गत महीनों में वार्डवासियों द्वारा नगरपालिका में जाकर इस समस्या के बारे में पालिकाध्यक्ष से बात की तो पालिकाध्यक्ष ने कहा की नगरपालिका इस समस्या का समधान करने के लिए अपने स्तर पर कार्य कर रही है पर लोगों को संतुष्ट जनक जवाब नहीं मिला जिस कारण वार्ड के बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी पार्टी व विधायक का विरोध करते नजर आ रहे हैं।

टीटी के कार्यक्रमो में वार्डवासी व बीजेपी कार्यकर्ता का ना जाना कस्बे में टीटी के विरोध का उदहारण है मंडी में टीटी अपने कार्यक्रमों में भीड़ नही जुटा पा रहे है। चुनावी वर्ष है अगर इसी तरह टीटी का विरोध जारी रहा तो करनपुर विधानसभा सीट का बीजेपी को सोचना होगा। कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है पर व कार्यकर्ता आज बीजेपी से नाखुश नजर आ रहे है। यह जोहड़ पायतन आबादी क्षेत्र से बाहर होना चाहिए यह बीमारियों का घर है। यह वार्ड के लिए सबसे बड़ी समस्या है इसका समाधान होना चाहिए।

वीरू पार्षद वार्ड 5 नगरपालिका के पास धन की कोई कमी नहीं है नगर पालिका अपने स्तर पर इस समस्या का समाधान करने में लगी हुई है। अगर मंडवासी नगर पालिका को तीन नंबर चुंगी जोहड़ पायतन से लेकर राधा स्वामी डेरे तक सीधा खाला निकालने की अनुमति दें तो जोहड़ पायतन के आधे गंदे पानी की निकासी नगर पालिका को मिल रही भूमि में की जा सकती है। यह मंडीवासियों के सहयोग से ही सम्भव हैं।
-कालूराम बाजीगर नगर पालिका अध्यक्ष

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।