जोधपुर के बाजार में छाई आर्थिक मंदी, दुकानों में पसर गया सन्नाटा

जोधपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को देश के नाम संदेश के बाद से पूरे देश में खलबली मची हुई है। रेलवे स्टेशन स्थित मुख्य डाकघर में वित्तीय लेन-देन बंद होने की वजह से सन्नाटा छाया रहा ग्राहकों से ने तो स्पीड पोस्ट पर रजिस्ट्री स्वीकार की गई और ना ही उनके खाते में जमा करवाने के लिए पैसे स्वीकार किए गए। रिलायंस फ्रेश जैसे अन्य डिपार्टमेंटल स्टोर में बाकायदा नोटिस लगाया गया है कि 500 और 1000 के नोट स्वीकार नहीं किए जाएंगे। कहीं दुकानदार यह कहते हुए 500 और 1000 के नोट स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि उनके पास जो नोट पहले से मौजूद हैं वही निकाल लें तो बड़ी बात है। पूरे शहर की दुकानों पर सन्नाटा नजर आ रहा है, जिन लोगों के पास हजार व 500 के नोट हैं उन्हें बिना सामान दिए वापस लौटाया जा रहा है। एजेंसी