जीतू ने जीता कांस्य, नारंग ने किया निराश

नई दिल्ली (एजेंसी)।भारतीय निशानेबाज और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जीतू राय ने यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ विश्वकप (राइफल-पिस्टल-शॉटगन ) में मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया लेकिन अनुभवी ओलंपियन निशानेबाज गगन नारंग ने निराश किया और वह 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। जीतू के लिए यह तीन वर्षों में विश्वकप में सातवां पदक है।

इस स्पर्धा में पूर्व ओलंपिक चैंपियन वियतनाम के शुआन विन्ह होआंग ने रजत पदक और पूर्व विश्व चैंपियन जापान के तोमोयूकी मत्सूदा ने स्वर्ण अपने नाम किया। भारत की मेजबानी में पहली बार हो रहे विश्वकप के पांचवें दिन भारत को उसका चौथा पदक हासिल हुआ। भारत एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि चीन, इटली, आस्ट्रेलिया और जापान स्वर्ण पदक जीतकर उससे आगे हैं।

महिला निशानेबाज हीना सिद्धू के साथ मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले जीतू ने कांस्य जीतकर भारत को तीसरा पदक दिलाया। जीतू ने पिछले तीन वर्षों में ओलंपिक जैसे मेगा टूर्नामेंट को छोड़कर लगभग हर बड़े टूर्नामेंट में पदक हासिल किए हैं। उन्होंने इस दौरान एशियाई खेलों में स्वर्ण, विश्व चैंपियनशिप में रजत तथा विश्वकप फाइनल्स में रजत अलावा विश्व कप में दो स्वर्ण जीते हैं।

जीतू ने 577 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहते हुए आठ खिलाड़ियों के फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल में उनकी शुरुआत कमजोर रही और पहली पांच शॉट की सीरीज में वह दो निशानों से नौ तथा 8.8 अंक ही जुटा पाए। वह पदक दौड़ से बाहर होने के निकट ही थे कि उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए पांच शॉट 10 से ऊपर के लगाए।

वह 21 शॉट के बाद रजत जीतने के करीब थे लेकिन 22वें शॉट में 8.6 अंक ने उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करने पर मजबूर कर दिया। तोमोयूकी ने स्पर्धा का स्वर्ण 240.1 अंक के साथ जीता जबकि युआन विन्ह होआंग ने 236.6 अंक के साथ रजत तथा जीतू ने 216.7 के स्कोर के साथ कांस्य पर कब्जा जमाया। दिन के एक अन्य फाइनल में 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में चैन सिंह ने फाइनल में तो जगह बनाई लेकिन वह पदक जीतने में कामयाब नहीं हुए।

पदक के अन्य दावेदारों में पूर्व ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग तथा सुशील घाले का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वे फाइनल में भी स्थान नहीं बना सके। गगन तथा सुशील क्रमश:15 वें तथा 12 वें स्थान पर रहे। दूसरी तरफ फाइनल सातवें स्थान में रहते हुए फाइनल में जगह बनाने वाले चैन सिंह अपनी पोजीशन में सुधार नहीं कर सके और उनका स्कोर 141.9 रहा। स्पर्धा का स्वर्ण जापान के तोशीकाजू यामाशीता ने तथा रजत चीन के युकुन लियू ने जीता।

 

जीतू ने कहा कि फाइनल में मेरी शुरुआत कमजोर रही थी लेकिन बाद में वापसी की और मुझे खुशी है कि मैं घरेलू दर्शकों के बीच पदक जीतने में सफल रहा। मैं अपने इस पदक को सेना को समर्पित करता हूं जिसके कारण मैं आज यहां तक पहुंचा हूं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।