सरकार से हुई वार्ता के बाद राजस्थान में गुर्जर आंदोलन स्थगित

जयपुर (Varta)
Gujjar agitation suspended in Rajasthan, decision taken after talks with government

सरकार से हुई वार्ता के बाद राजस्थान के गुर्जर समुदाय ने 23 मई से प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया है। सरकार से विभिन्न बिंदुओं पर सहमति बनने के बाद गुर्जर समाज ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की। इससे सरकार ने राहत की सांस ली है।
रोहिणी आयोग की रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने कुछ करने का भरोसा दिया

सरकार ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन के अगुआ कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अध्यक्षता में जयपुर आए गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि केंद्र द्वारा गठित रोहिणी आयोग की रिपोर्ट आने के बाद गुर्जर आरक्षण के मामले में राज्य सरकार कुछ कर सकती है।

इस प्रस्ताव पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मान गए। इसके अलावा अन्य मसलों पर भी सरकार ने गुर्जर समाज को निश्चित समय में काम करने का भरोसा दिया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें