जेयोंग क्योंग होंगे दक्षिण कोरिया के नए रक्षा मंत्री

Jiang

सोल (एजेंसी)। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने अमेरका के साथ संबंधों में अनिश्चितता के बीच उत्तर कोरिया के साथ तनाव कम करने और विश्वास बहाली के उपाय करने के उद्देश्य से पूर्व लडाकू विमान पायलट जेयोंग (Jiang) क्योंग डू को वीरवार को देश का नया रक्षा मंत्री मनोनित किया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जेयोंग (58) वायुसेना की पृष्ठभूमि वाले देश के पहले रक्षामंत्री होंगे। उन्होंने वायुसेना में 24 साल तक सेवाएं दी हैं। वह सोंग यंग मू का स्थान लेंगे।

रक्षामंत्री की नियुक्ति के लिए संसद की स्वीकृति की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उन्हें सदस्यों के सवालों का जबाव देने के लिए संसद में उपस्थित रहना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया शासक किम जोंग उन के बीच इस साल जून में ऐतिहासिक बैठक के बाद कोरियाई महाद्वीप में निरस्त्रीकरण समेत कई मुद्दों पर सहमति बनी थी।

उसके बाद से अमेरिका, उत्तर कोरिया पर परमाणु कार्यक्रमों और मिसाइल परीक्षणों को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के लिए दबाव डाल रहा है। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बातचीत के प्रयासों के तहत श्री ट्रम्प ने दक्षिण कोरिया के साथ अपना संयुक्त सैन्य अभियान निलंबित कर दिया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।