बारातियों की जीप ट्रक में घुसी

– हादसे में 11 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
Sirohi, SachKahoon News: सिरोही में रविवार को बारातियों की एक जीप के ट्रक में घुस जाने से दूल्हे के पिता व बुआ सहित पांच लोगों की मौत हो गई तथा 11 घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बारात पाली से सिरोही आई थी। बारात के लौटते समय यह हादसा हुआ।
सिरोही में रेवदर के पेरूआ गांव से बारात पाली के नामाबेड़ा गई थी। पेरूआ गांव के दिनेश (20) पुत्र दायाराम जोगी की शादी नामाबेड़ा की आशा (19) से थी। शादी संपन्न होने के बाद बारात पाली में अपने गांव लौट रही थी। एक परंपरा के अनुसार शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन बुआ के घर जाते हैं। सो चामुंडेरी गांव से बुआ को साथ लेकर बारात तीन गाड़ियों से पाली की ओर रवाना हुई। दूल्हे के पिता कमांडर जीप चला रहे थे। दूल्हा-दुल्हन, दूल्हे की बुआ सहित जीप में 13 लोग सवार थे। ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर मंदिर के पास से गुजरने के दौरान जीप आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। एक्सीडेंट इतनी तेजी से हुआ कि जीप पूरी ट्रक में घुस गई। जीप आधी पिचक गई। हादसा होते ही वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में दूल्हे के पिता व बुआ सहित पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 11 लोग घायल हो गए।

पांच की हुई मौत
दूल्हे के पिता दायाराम जोगी (45), गणेश पुत्र ऊकाजी, खोमाराम पुत्र पोखरलाल, बाबूलाल पुत्र सोनाराम, मणी पत्नी जोगीजी की हादसे में मौत हो गई।

घायलों में दो की हालत नाजुक
हादसे में 11 लोग घायल हुए। इनका स्थानीय अस्पताल में ही इलाज चल रहा हैं वहीं 2 की हालत नाजुक होने पर उन्हें उदयपुर रैफर किया गया है।