जननायक जनता पार्टी राजस्थान में चुनावों की तैयारी में, करेंगे संगठन विस्तार: दुष्यंत चौटाला

Dushyant-Chautala

खरखौदा, (हेमंत कुमार)। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओंं के आवास पर पहुंचकर उनकी पुत्री-भतीजी को सुखमय विवाहित जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजस्थान में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के संगठन विस्तार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जजपा राजस्थान में चुनाव  लडऩे की तैयारियों में है, जिसके लिए तीस सीटों को चिन्हित किया गया है।

उप-मुख्यमंत्री Dushyant Chautala चौहान जोशी गांव में मास्टर दिनेश चौहान द्वारा आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। नैन्सी शिक्षा निकेतन में आयोजित समारोह में उन्होंने मास्टर दिनेश चौहान की नव-विवाहित भतीजी नेहा चौहान को आशीर्वाद दिया। नेहा चौहान का विवाह 10 मई को हुआ, जिसमें उप-मुख्यमंत्री शामिल नहीं हो सके थे। इसलिए वे समय मिलते ही आज उनको आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। इसके उपरांत उप-मुख्यमंत्री ने मुरथल गांव में अपने कार्यकर्ता सुरेंद्र के आवास पर पहुंचकर उनकी पुत्री प्रियंका को सुखमय विवाहित जीवन के लिए अपना आशीर्वाद दिया।

इस दौरान उप-मुख्यमंत्री Dushyant Chautala ने आम जनमानस की समस्याओं और मांगों की सुनवाई भी की। साथ ही उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की, जिसमें विशेष रूप से उन्होंने राजस्थान में संगठन विस्तार की जानकारी दी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह कहते हुए कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया कि जो पार्टी स्वयं निर्णय नहीं ले पा रही कि उसे किसके साथ गठबंधन में जाना है उस पर क्या कहना। साथ ही उन्होंने दीपेंद्र सिंह हुड्डïा के निकाय चुनाव से पीछे हटने संबंधी बयान पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव से कभी पीछे नहीं हटती। बीसी-ए के आरक्षण के निर्धारण होने पर चुनाव करवाये जायेंगे। पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में भी इसकी प्रतीक्षा की गई थी।

इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री Dushyant Chautala ने मेधावी छात्रा नेहा पुत्री अनिल को भी विशेष रूप से सम्मानित किया। बढ़ मलिक गांव की निवासी नेहा ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में 500 में से 483 (96.8 प्रतिशत) अंक लेकर राई खंड में टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। इस अवसर पर डा. केसी बांगड़, जजपा के जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया, रणवीर दहिया, चेयरमैन सुमित राणा, अजीत आंतिल, संदीप गहलावत, रमेश पहलवान, राजपाल सेवली, मास्टर दिनेश चौहान, मास्टर गुलशन चौहान, करतार सैनी, सतपाल सरपंच, बिजेंद्र काला, अमित चोपड़ा, अमित आंतिल, जयकुंवर सेवली, रमेश बड़ौली, संतलाल राणा, राममेहर राठी, आईटी सैल के पदम, जयभगवान सैनी, संजय, डोली चौहान, राजेश चौहान, संतू चौहान, रामेश्वर सरपंच, प्रेम सिंह, प्रदीप तथा ओमप्रकाश आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ड्रग्स के तंत्र को नष्ट करना अति आवश्यक: डॉ सुबोध दहिया