जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव: बांदीपुरा पोलिंग बूथ पर पत्थरबाजी, एक घायल

Jammu & Kashmir body elections

श्रीनगर(एजेंसी)। आतंकियों की धमकी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) द्वारा चुनावों (Jammu & Kashmir body elections) का बहिष्कार करने के बीच भी आज लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं मतदान के दौरान बांदीपोरा में एक पोलिंग बूथ प्रदर्सनकारियों ने पत्थरबाजी की। इसमें इखढ प्रत्याशी आदिल अहमद बहरू घायल हो गए। आज राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई। पहले चरण में कुल 11 जिलों में मतदान हो रहा है।

इंटरनेट सेवा बंद

वोटिंग में किसी अप्रिय घटना से निपटने और सुरक्षा के चलते दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। राज्य में कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। वहीं कई इलाकों में इंटरनेट की स्पीड को 2 तक रखा गया है। वहीं राज्य में सुरक्षा को लेकर आर्मी, पुलिस, सीआरपीएफ समेत सभी सुरक्षाबल मुस्तैद हैं।

उमर फारूक को नजरबंद

चुनाव से पहले हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को रविवार को नजरबंद कर दिया गया। इससे पहले पुलिस ने 2 अक्तूबर को जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को एहतियाती तौर पर हिरासत में ले लिया था। हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी की नजरबंदी जारी रहेगी।

फारूक ने ट्वीट किया, नजरबंद हूं। चुनाव की विचित्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया चल रही है। बड़ी संख्या में बल तैनात किए गए हैं। पीएसए लगाने, लोगों को कैद और नजरबंद करने, छापेमारी करने, पाबंदियां लगाने और इंटरनेट पर रोक लगाने की प्रक्रिया तेज हुई है।

उन्होंने कहा, यह जिक्र नहीं करना चाहिए कि उम्मीदवार नामालूम हैं और जनता हैरान है। लोकतंत्र का क्या मजाक उड़ाया जा रहा है।तीनों अलगाववादी नेताओं ने ज्वाइंट रेकास्टिन्स लीडरशिप (जेआरएल) के बैनर तले कल से शुरू हो रहे चुनावों का बहिष्कार करने का आह्वान किया है।

इन जिलों में हो रही वोटिंग | Jammu & Kashmir body elections

इन 11 जिलों में वोटिंग हो रही है-अनंतनाग (4 वार्ड), बडगाम (1 वार्ड), बांदीपोरा (16 वार्ड), बारामूला (15 वार्ड), जम्मू (153 वार्ड), करगिल (13 वार्ड), कुपवाड़ा (18 वार्ड), लेह (13 वार्ड), पुंछ (26 वार्ड), राजौरी (59 वार्ड), श्रीनगर (3 वार्ड)

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो