ऐतिहासिक जामिया मस्जिद तीसरे दिन भी बंद

Jamia Masjid, Closed, Third day

शुक्रवार को भी नमाज अदा नहीं हो सकी

मीरवाइज मौलवी उमर फारुक को नजरबंद

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर में किसी भी विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए जामिया मस्जिद को एतिहातन रविवार को लगातार तीसरे दिन भी बंद रखा गया। अलगाववादियों ने सुरक्षा बलों के साथ वर्ष 2016 में अनंतनाग में मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर रविवार को हड़ताल का आह्वान किया है। अलगाववादियों ने दुखतरान-ए-मिलत (डीएम) प्रमुख असिया अंद्राबी तथा उसके सहयोगियों को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर पूछताछ के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दिल्ली तलब किये जाने के विरोध में शनिवार को हड़ताल का आह्वान किया था।

मस्जिद में शुक्रवार को भी नमाज अदा नहीं हो सकी। जामिया मस्जिद का इलाका हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारुक का गढ़ माना जाता है। उन्हें सभा को संबोधित करने से रोकने के लिए शुक्रवार को तड़के घर में नजरबंद किया गया। ऐतिहासिक मस्जिद के सभी गेटों को बंद कर दिया गया है और मुख्य जामिया बाजार एवं उससे सटे हुए इलाकों में लोगों को आने से रोकने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबल तथा राज्य पुलिस के जवानों को तैनात किया गया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पाबंदियों के कारण शुक्रवार से मस्जिद में नमाज अदा नहीं हो सकी है। जामिया मस्जिद की ओर जाने वाली सड़कों को राजौरी कदल, रंगेर स्टॉप तथा गोजवाड़ा में कटीले तारों से बंद कर दिया गया है। एस के इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) की ओर जाने वाले मरीजों और चिकित्सकीय कर्मचारियों के वाहनों को हालांकि दस्तावेजों की जांच करने के बाद जाने की अनुमति दी जा रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।