मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलिन फर्नांडीस ईओडब्ल्यू कार्यालय में पेश हुईं

Jacqueline Fernandez sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस बुधवार को महाठग सकेश चन्द्रशेखर से जुड़े (Money Laundering Case) मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के समक्ष पेश हुईं। दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू विंग फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस से 11:30 बजे से पूछताछ कर रही है। सुकेश से जैकलिन का संपर्क कराने वाली पिंकी ईरानी से भी पूछताछ हो रही है। पुलिस दोनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है। अभी पूछताछ जारी है। सूत्रों ने बताया कि वह महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए दिल्ली कार्यालय में आयी हैं। इससे पहले बॉलीवुड अदाकारा को 12 सितंबर को ईओडब्ल्यू के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आई। यह तीसरी बार है जब पुलिस ने बॉलीवुड अदाकारा फर्नांडिस को समन भेजा था। जांच में चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ रुपये की कथित मनी लॉन्ड्रिंग शामिल है। गौरतलब है कि पिछले साल जैकलिन को समन किया गया था और उसी मामले में उन्हें अपना बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।