कृषि व सहायक क्षेत्र में पंजाब का सहयोग करेगा इटली

Italy, Help, Agriculture, Allied Sectors, Punjab

संयुक्त प्रयासों और निवेश प्रोग्रामों के द्वारा रोजगार पैदा करने की जरूरत पर दिया जोर

  •  242वीं अंतरराष्ट्रीय काफ्रेंस में भाग लेंगे भारत के इंजीनियर
  • शिष्टमंडल के सदस्यों को पूर्ण सहयोग दिया जाए

चंडीगढ़/नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के कृषि व सहायक क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए एक ओर कदम उठाया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने वीरवार को दिल्ली में इटली के प्रतिनिधीमंडल से बातचीत की। उन्होंने कृषि क्षेत्र और स्थिर विकास के लिए पंजाब का सहयोग करने की बात कही है।

242वीं अंतरराष्ट्रीय काफ्रेंस में पंजाब को किया आमंत्रित

इंडो-योरोपियन सस्टेनएबल डिवेल्पमेंट के सीईओ जोहन मार्टिन थामस के नेतृत्व में इटली की कंपनी इैनस के शिष्टमंडल ने इन क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में भी आपसी सहयोग पर विचार किया। शिष्टमंडल ने इटली के सार्वजनकि हिस्सेदारी वाले संस्थानों द्वारा इस वर्ष सितंबर महीने में खाद्य एवं कृषि इंजीनियरिंग पर करवाई जा रही 242वीं अंतरराष्ट्रीय काफ्रेंस में पंजाब को आमंत्रित किया है।

अफसरों को सहयोग देने के लिए कहा

मुख्यमंत्री ने शिष्टमंडल को पहचान किए क्षेत्रों में मिलकर काम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। उन्होंने संयुक्त प्रयासों और निवेश प्रोग्रामों के द्वारा रोजगार पैदा करने की जरूरत पर जोर दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शिष्टमंडल के सदस्यों को पूर्ण सहयोग दिया जाए। शिष्टमंडल के कुछ मैंबर पंजाब के मूल निवासी हैं।

सरकार की योजना

पंजाब सरकार 13 लाख ट्यूबवैलों को सौर उर्जा से चलाने की योजना बना रही है। 2000 पंप लगाने का काम शुरू किया जा चुका है। इससे राज्य के कृषि सैक्टर के लिए बिजली सब्सिडी की बचत होगी।

इन प्रोजैक्टों पर दिखाई रूचित

  • बीओटी आधार पर सड़की नैटवर्क का विकास करना
  • सौर उर्जा के विकास में दिखाई रूचि

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।