दूसरे दिन भी बरसे जमकर बादल, जानें, मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Rajasthan Weather
दूसरे दिन भी बरसे जमकर बादल, जानें, मौसम विभाग का ताजा अपडेट

नरमा की फसल को नुकसान की आशंका | Rajasthan Weather

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। इलाके का मौसम मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी परिवर्तनशील रहा। मौसम के बदले मिजाज के कारण मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाके में तेज बारिश हुई। मेघ गर्जन के बीच शाम को करीब पौने घंटे तक बादल जमकर बरसे। सडक़ों पर जलभराव की स्थिति पैदा होने से वाहन चालकों खासकर दुपहिया सवारों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद इलाके के लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली। Rajasthan Weather

हालांकि किसानों की मानें तो इस समय हो रही बारिश से नरमा की फसल खराब होने की आशंका है। इससे पहले सोमवार रात्रि को करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई तेज बारिश देर रात तक जारी रही। सुबह लोग उठे तो जगह-जगह पानी भरा नजर आया। पानी की निकासी हुई तो शाम को तेज बारिश के बाद फिर वही हालात पैदा हो गए। रेलवे लाइनों के नीचे बने अण्डरपास पानी से भर गए। इस कारण वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई। नगर परिषद की ओर से टैंकरों की मदद से अण्डरपास में भरे पानी की निकासी करवाई गई। Hanumangarh News

बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को संगरिया इलाके का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस व 16.5 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा नोहर इलाके का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस जबकि 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। संगरिया स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र की मौसम इकाई ने मंगलवार को मौसम अपडेट जारी करते हुए बताया कि हनुमानगढ़ जिला क्षेत्र में 23 सितम्बर तक परिवर्तनशील मौसम रहने के आसार हैं।

इस दौरान आंशिक बादलवाही, कहीं धूप, मेघ गर्जन तथा कहीं-कहीं बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पांच दिनों में अधिकतम तापमान 32.0 से 34.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.0 से 27.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सापेक्ष आद्र्रता 34-73 प्रतिशत हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 5-11 किमी प्रति घंटा हो सकती है। 23 से 25 सितम्बर के बीच पुन: बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। Rajasthan Weather

यह भी पढ़ें:– एक किलो 546 ग्राम अफीम व 7 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद