इराक में कुर्द के मतदान सीरिया के कुर्दों के लिए फायदेमंद: इल्हाम

FILE PHOTO: Syrian Kurd children hold a Kurdistan national flag at Derik in Al-Hasakah October 31, 2012. REUTERS/Thaier al-Sudani

बेरूत: सीरिया के शीर्ष कुर्द नेता इल्हाम अहमद ने कहा है कि इराक में कुर्द की स्वतंत्रता के लिए हुए मतदान सीरिया के कुर्दों को मजबूत कर सकता है।
अहमद ने कहा कि सीरिया कुर्द बाहुल्य क्षेत्रों के अधिकारी दमिश्क में अपनी मांगों को लेकर दो बार सरकार से बातचीत चुके हैं।
दश्मिक में कुर्दों की स्वायत्तता का विरोध हुआ था जिसके कारण पिछले छह वर्षों से विवाद चल रहा है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।