तोंद वाले अफसरों को नहीं मिलेगा प्रमोशन, मोदी सरकार फिटनेस को लेकर बना रही प्लान

IPS, Officers, Bellies, Narendra Modi, Govt, Plan

नई दिल्ली: आईपीएस अफसरों को प्रमोशन चाहिए तो उन्हें हो सकता है अपनी तोंद कम करनी पड़े। मोदी सरकार पुलिस अफसरों को उनकी फिटनेस से लिंक करने के लिए एक प्लान बना रही है। होम मिनिस्ट्री ने भी आईपीएस अफसरों की फिजिकल फिटनेस को उनके प्रमोशन के लिए जरूरी बनाए जाने की सिफारिश की है।

ड्राफ्ट के नियमों में लिखा है, आईपीएस अफसरों का अलग-अलग पोस्ट पर प्रमोशन फिजिकल फिटनेस पर आधारित होगा, जैसा की होम मिनिस्ट्री की ओर से समय-समय पर निर्देश जारी किया जाता रहा है। बता दें कि मौजूदा नियमों में इस तरह की कोई शर्त नहीं है। आईपीएस अफसरों को उनकी सर्विस के तय साल पूरे होने पर प्रमोशन और ग्रेड मिलती रहती है।

दूसरे डिपार्टमेंट्स में भी फिटनेस को तरजीह

प्रमोशन में फिटनेस लेवल का सिस्टम कई पैरा मिलिट्री फोर्सेस में भी लागू है। अफसरों की मानसिक सेहत, सुनने की क्षमता, आंखों की रोशनी और फिटनेस के कई जरूरी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए प्रमोशन दिया जाता है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।