किसके हाथ में होगी आईपीएल—11 की ट्रॉफी देशी विदेशी फैसला आज

IPL-11, Final,  Chennai, Hedrabad, KaneWilliamso, MS Dhoni, Caption Cool, sports

मुंबई, एजेंसी।

आईपीएल-11 का फाइनल केवल चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत नहीं होगा बल्कि यह दोनों टीमों के कूल और रणनीति बनाने में विशेषज्ञ कप्तानों महेंद्र सिंह धोनी और केन विलियम्सन का भी मुकाबला होगा।

धोनी वैसे भी कैप्टन कूल माने जाते हैं लेकिन न्यूजीलैंड के विलियम्सन ने आश्चर्यजनक रूप से एक कूल कप्तान के रूप में अपनी छवि छोड़ी है।
अब जब फाइनल में दोनों टीमें रविवार को आमने सामने होंगी तो खिताब का फैसला इन दोनों कप्तानों की रणनीति, संयम, कौशल और शांत स्वभाव से होगा।

हैदराबाद की टीम लीग चरण में चोटी पर रही थी जबकि चेन्नई दूसरे स्थान पर रही थी।
पहले क्वालिफायर में चेन्नई ने हैदराबाद को पराजित किया था।
दोनों के बीच इस आईपीएल में यह चौथा मुकाबला होगा और पिछले तीन मुकाबलों में माही की टीम विजेता रही है।

धोनी जहां दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाते हैं वहीं विलियम्सन का शुमार मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में होता है।
विलियम्सन ने आईपीएल-11 में कमाल की बल्लेबाजी की है और वह 16 मैचों में 688 रन बनाकर सबसे आगे हैं।

विलियम्सन का सर्वाधिक रनाें के लिये औरेंज कैप पर भी कब्जा सुनिश्चित है। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिल्ली के रिषभ पंत (684) और पंजाब के लोकेश राहुल (659) टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।