अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर म्हारे गाबरूओं को बना रहे नशेड़ी

Hisar News
बड़े स्तर पर चल रहा नशे का स्कैम, अब कसा जाएगा शिकंजा

बड़े स्तर पर चल रहा नशे का स्कैम, अब कसा जाएगा शिकंजा

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। हंसते-खेलते हरियाणा को वर्तमान में ड्रग तस्कर (Drug Smuggler) कमजोर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। काफी हद तक वे अपने इस कुकृत्य में युवा वर्ग को अपना शिकार बना रहे हैं। चिंतनीय बात यह है कि ड्रग तस्करों में पड़ोसी राज्यों के गिरोह ज्यादा सक्रिय हैं। इस बात को हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने भी मंडल के पांचो पुलिस अधीक्षकों के साथ ड्रग तस्करों का नेटवर्क तोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए स्वीकार किया। जून माह में अभ्रक तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि हरियाणा प्रदेश के गाबरूओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर किया जा सके। इतना ही नहीं जो भी डर तस्कर पकड़े जाएंगे उनकी संपत्ति को भी अटैच किया जाएगा।

ये सभी कड़े निर्देश अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए। इस अभियान में नशा तस्करी (Drug Smuggler) के कुकृत्य में लिप्त उन आरोपियों को चैक किया जाएगा जो पूर्व में नशा तस्करी में लिप्त रहे हैं। पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी वार्षिक विशेष अभियान कैलेंडर की अनुपालना मे एडीजीपी हिसार मंडल ने मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को उक्त अभियान एक सुनियोजित तरीके से चलाने व साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिये है। इस दिशा में लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ बडे तस्करों का नेटवर्क तोडने के लिये मंडल पुलिस ने पूर्व अपराधियों की कुंडली खंगालने के निर्देश दिए है।

आरोपियों द्वारा तस्करी से अर्जित की गई संपत्तियों का ब्योरा जुटाया जाएगा व कानूनी प्रक्रिया अनुसार इन संपत्तियों को अटैच किया जायेगा। तस्करों से नशीले पदार्थों/ड्रग की बरामदगी,बरामद नशीले पदार्थों का कानूनन निस्तारण करवाया जायेगा व नशीली दवाओं से होने वाली आय का भी पता लगाकर उन द्वारा अर्जित काली कमाई का पता लगाकर व नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। तस्करों द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण पर भी कानूनी प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की जाएगी।                                                        श्रीकांत जाधव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल।

यह भी पढ़ें:– लोकसभा क्षेत्रों में क्लस्टर बनाकर महा जनंसपर्क अभियान चलाएगी भाजपा:-सीपी जोशी