इंटरनेशनल फाईटर लीग में चमका संगरूर का विशाल शर्मा

International Fighter League
  • 68 किलो का होने के बावजूद हैवीवेट में खेल विरोधी को दी शिकसत

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। इंटरनेशनल फाईटर लीग में संगरूर का विशाल शर्मा तारे की चमका है। मुम्बई के मीरा बांद्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में हुई नैशनल स्तर की मिक्सड मार्शल आर्टस में विशाल शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है। उसने महाराष्ट्र के करीबी को हराकर पहला स्थान हासिल किया है।

आश्चर्यजनक पहलु यह है कि विशाल शर्मा का भार 68 किलो है जबकि करीबी का भार 76किलो, लेकिन फिर भी विशाल ने हैवी वेट में खेलकर सिर्फ 50 सैकेडों में ही शिकसत दे दी। इस जीत के साथ ही विशाल शर्मा अब भारत के चोटी के 40 फाईटरों में शामिल हो गया है।

अब मिक्सड मार्शल आर्टस उसे आयरलैंड ट्रेनिंग के लिए लेकर जाएगा व अंतरराष्ट्रीय मेचों में भी लॉच करेगा। जिला संगरूर के कस्बा धूरी में रतनपाल शर्मा के घर जन्मे विशाल शर्मा ने अनेकों चैपियनशिप में पंजाब व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। विशाल शर्मा का कहना है कि उसका लक्ष्य यूएसए में जाकर मिक्सड मार्शल आर्ट में देश का नाम रोशन करना है।

एक ही समय में पढ़ाई, टैनिंग व मैच खेल रहा विशाल

विशाल शर्मा की मेहनत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह एक ही समय में पढ़ाई भीकर रहा है, मोहाली में नवयुवकों को मुक्केबाजी, कराटे, थैंगटा व एक्रोबैटिक का प्रशिक्षण व लड़कियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दे रहा है व खुद प्रैक्टिस कर अंतराष्टÑीय स्तर पर छाया हुआ है। विशाल के माता-पिता का कहना है कि उन्हें अपने बेटे पर बहुत ही गर्व है।

कोरिया में थैंगटा चैंपियन व कोलकाता में एमएमए चैंपियन

विशाल ने सफलता के झंडे विदेशों में भी लहराए हुए हैं। वर्ष 2015 में दक्षिणी कोरिया मे हुई एशियाई थैंगटा चैंपियनशिप का भारत द्वारा नेतृत्व किया गया था व गोल्ड मैडल जीत कर लौटा था। इसी तरह 2016 में फिलीपीन में हुई एमएमए चैपिंयनशिप में भी बैस्ट फाईटर का खिताब हासिल किया था। वर्ष 2018 की शुरुआत में कोलकाता में हुई एमएमए फाईट में भी देश में पहला स्थान हासिल किया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।