सेवाओं में देरी व अनुचित ऐतराज लगाने पर होगी कार्रवाई: अरोड़ा

मैगसीपा में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी डिप्टी कमिश्नरों को दिए निर्देश

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत निवारण मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने सोमवार को समूह डिप्टी कमिश्नरों को हिदायत की कि वे सेवा केन्द्रों के द्वारा मुहैया करवाई जा रही सेवाओं में हो रही देरी की निरंतर निगरानी करें और लोगों को निश्चित समय के अंदर सेवाएं प्रदान करवाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें:– सीएम भगवंत मान का पंजाबियों को तंदुरुस्त बनाने का ऐलान

मैगसीपा में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए (Chandigarh) अरोड़ा ने डिप्टी कमिश्नरों को सेवाएं मुहैया करवाने में देरी करने के आदी, अनावश्यक दस्तावेजों की माँग करने और फाइलों पर अनुचित ऐतराज लगाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की शिनाख़्त करने के लिए भी कहा। उन्होंने आम लोगों के लिए सेवाओं में विघ्न डालने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी। प्रशासकीय सुधार विभाग के अधिकारियों को सभी आॅफलाइन सेवाओं को कम से कम समय में आॅनलाइन करने के लिए कहते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आॅनलाइन सेवाएं व्यवस्था में पारदर्शिता लाकर आम आदमी को सशक्त बना रही हैं और इससे समाज के कमजोर वर्ग सरकार की विभिन्न जन कल्याण नीतियों और स्कीमों का समयबद्ध तरीके से लाभ लेते हैं।

अच्छी कारगुजारी करने वाले जिलों के उपायुक्तों को सराहा

अरोड़ा ने समूह डिप्टी कमिश्नरों को कहा कि वे सेवा केन्द्रों में लोगों के लिए पीने वाले साफ पानी, एयर कंडीशनर, पंखे, कुर्सियों और अन्य जरुरी सहूलियतों की माँग भेजें, जिससे उनको धन मुहैया करवाया जा सके। अच्छी कारगुजारी वाले जिलों गुरदासपुर, जालंधर और मानसा के डिप्टी कमिश्नरों की सराहना करते हुए अरोड़ा ने कहा कि बाकी जिलों को भी इनकी तरह जन सेवाओं सम्बन्धी लम्बित पड़े मामलों को घटाने और कंट्रोल करने के लिए उचित प्रयास करने चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।