कोहली-रोहित के ‘विराट’ शतकों से विंडीज ध्वस्त

INDvWI, India, Sports

गुवाहाटी (वार्ता)

कप्तान विराट कोहली (140) और उपकप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 152) के तूफानी शतकों तथा उनके बीच दूसरे विकेट के लिए 246 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज के 322 के स्कोर को बौना साबित करते हुए रविवार को पहला वनडे आठ विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

विराट और रोहित ने विस्फोटक बल्लेबाजी का ऐसा नजारा पेश किया जिसे गुवाहाटी के दर्शक और भारतीय क्रिकेट प्रेमी लम्बे समय तक याद रखेंगे। वेस्ट इंडीज ने शिमरोन हेत्माएर (106) के तूफानी शतक से 50 ओवर में आठ विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन दोनों भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों ने जैसी बल्लेबाजी की उससे इस पिच पर 400 का स्कोर भी कम पड़ जाता। भारत ने 42.1 ओवर में दो विकेट पर 326 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।