INDVSL: पांच वनडे सीरीज का पहला मैच आज

MS Dhoni

दांबुला: भारत और श्रीलंका (INDVSL) के बीच पांच वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को दांबुला में खेला दोपहर 02.30 बजे से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम को बुरी तरह मात देने के बाद अब टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी। आईसीसी वनडे रैंकिग में तीसरे स्थान पर मौजूद टीम इंडिया के पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो श्रीलंका टीम पर भारी पड़ सकते हैं।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन | INDVSL

  • पहले वनडे के लिए विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में 6 बैट्समैन और 3 बॉलर्स को उतार सकते हैं।
  • केदार जाधव और हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर के रोल में हो सकते हैं।
  • सबसे ज्यादा माथापच्ची नंबर चार पोजिशन को लेकर है।
  • सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन एमएसके प्रसाद ने कहा था कि लोकेश राहुल नंबर चार पर बैटिंग करेंगे।
  • अगर राहुल नंबर चार पर खेलते हैं तो फिर रहाणे को नंबर पांच पर खेलने आना होगा।
  • दरअसल धवन और रोहित के होने की वजह से ओपनिंग में उनके लिए जगह नहीं बची है।
  • विराट नंबर तीन पर बैटिंग करते ही हैं।
  • चौथे नंबर पर राहुल होंगे। ऐसे में रहाणे को नंबर पांच पर बैटिंग करने भेजा जा सकता है।
  • इसके अलावा हार्दिक पंड्या और केदार जाधव को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह मिल सकती है।

श्रीलंका पर अपना दबदबा कायम रखेगा भारत | INDVSL

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 150 वनडे मैच हो चुके हैं। इसमें से भारतीय टीम ने 83 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका को 55 में जीत मिली है। इसमें से सिर्फ एक मैच टाई रहा और 11 में कोई परिणाम नहीं निकला। दोनों टीमों के जीत के आंकड़े में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। टीम इंडिया ये वनडे सीरीज क्यों जीत सकती है, इसका एक कारण उसका जबरदस्त फॉर्म भी है।

गावसकर ने कहा 4-1 से जीतेगी टीम इंडिया | INDVSL

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर के मुताबिक भारत मेजबान श्रीलंका को वनडे सीरीज में कम से कम 4-1 से अंतर से मात देगा। टीम इस समय बेहतरीन लय में है जिसे देखते हुए यह मुमकिन भी दिख रहा है। गावसकर ने कहा हालांकि श्रीलंका वनडे सीरीज में वापसी कर सकती है। मेजबान टीम को जीत की पटरी पर लौटने के लिए हर हाल में अच्छी शुरुआत की जरूरत है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।