Indian Embassy: खालिस्तानियों ने US में भारतीय कांसुलेट को लगाई आग

Palwal News
सांकेतिक फोटो

Indian Embassy set on fire America:  अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावास में आग लगाने की कोशिश की है। सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 30 जून को कहा था कि 8 जुलाई से भारतीय दूतावासों का घेराव किया जाएगा। इस घोषणा के अगले ही दिन यानी पहली जुलाई की रात को इस घटना को अंजाम दिया गया। Indian Embassy

आपको बता दें कि पांच महीने में यह दूसरी घटना है। इससे पहले खालिस्तान समर्थकों ने अमृतपाल सिंह की रिहाई की मांग को लेकर मार्च में इसी दूतावास का घेराव किया था। खालिस्तानी समर्थकों ने इस घटना का वीडियो भी जारी किया है। इसमें सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय दूतावास को निशाना बनाया गया। हालांकि, इसमें भारतीय दूतावास को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। Indian Embassy

सूत्रों के मुताबिक, यह घटना शनिवार की है, लेकिन अमेरिकी सरकार के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। फिलहाल मामले की जांच फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने शुरू कर दी है। घटना में दूतावास को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

Weather Update: उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, हरियाणा, पंजाब समेत इन राज्यों में कब मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बताया