इंडियन एथलीट को खुला मुंह रखकर फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा

Indian, Athlete, Punished, Captured, OpenMouth, Photo

नई दिल्ली।

ये सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन भारत के ट्रैक एवं फील्ड के कई एथलीटों को मुंह खुला रखकर मुस्कराते हुए फोटो खिंचवाना महंगा पड़ा क्योंकि आगामी एशियाई खेलों के लिये आयोजकों ने उनके मान्यता कार्ड बनाने से इनकार कर दिया।
भारतीय ओलंपिक संघ ने 19 एथलीटों और दो अधिकारियों से तुरंत उचित प्रारूप में अपने नए फोटो भेजने के लिये कहा है ताकि मान्यता कार्ड बनाने की प्रक्रिया फिर से शुरू की जा सके।
मान्यता कार्ड बनवाने के लएये आवेदन करने की समयसीमा समाप्त हो चुकी है लेकिन आईओए को उम्मीद है कि गलती में सुधार कर दिए जाने पर आयोजक इन मामलों पर गौर करेंगे। एथलेटिक्स महासंघ के अधिकारियों ने कहा कि एशियाई खेलों के लिए मान्यता कार्ड के लिये फोटो और पासपोर्ट को अपलोड करने के संबंध में कड़े दिशानिर्देश हैं।
एएफआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘आईओए ने हमें मान्यता कार्ड तैयार करने की प्रक्रिया के संबंध में कड़े दिशानिर्देश भेजे थे। यह भले ही अजीब सा लगे लेकिन आयोजकों ने असल में निर्देश दिए थे कि आपकी फोटो मुस्कराते हुए नहीं होनी चाहिए तथा आप अपने दांत दिखाते हुए फोटो नहीं खींच सकते। इसके अलावा खिलाड़ी के पीछे का हिस्सा (बैकग्राउंड) सफेद होना चाहिए।’

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।