IND-SL वनडे: भारत को मिला 217 रनों का लक्ष्य

India, Sri Lanka, Cricket, Match, ODI, Series

दांबुला। वनडे सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 217 रन का टारगेट दिया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम 43.2 ओवर में 216 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम के लिए निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।

  • श्रीलंकाई टीम का स्कोर 27 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन था। लेकिन इसके बाद 28 रन के अंदर 5 और विकेट गिर गए।
  • तीसरा विकेट 27.1 ओवर में अक्षर पटेल ने कुसल मेंडिस (36) को बोल्ड करके लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 150 रन था।

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और श्रीलंका की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में लोकेश राहुल, अक्षर पटेल भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल शामिल हैं। वहीं श्रीलंका टीम में चामरा कपुगेदरा, तिसारा परेरा और विश्वा फर्नांडो को जगह दी गई है। इस मैच में विश्वा फर्नांडो वनडे डेब्यू कर रहे हैं।

एक-दूसरे के खिलाफ दोनों टीमों का रिकॉर्ड

  • दोनों टीमों के बीच वनडे हिस्ट्री में अबतक 150 मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 83 मैच जीते हैं, वहीं श्रीलंका को 55 मैचों में जीत मिली है। केवल एक मैच टाई रहा है।
  • भारत से बाहर दोनों टीमों के बीच 102 मैच हुए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 49 मैच जीते हैं, वहीं श्रीलंका ने 44 मैच जीते हैं।
  • श्रीलंका के खिलाफ भारत को आखिरी जीत नवंबर 2014 में रांची में मिली थी, जब उसने श्रीलंका को तीन विकेट से हराया था।
  • दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच चैम्पियन्स ट्रॉफी में हुआ था, जहां श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से मात दी थी।
  • भारतीय टीम ने श्रीलंका की धरती पर आखिरी वनडे 2012 में पल्लेकेल में खेला था, जिसमें उसे 20 रन से जीत मिली थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।