दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना भारत : शाह

भोपाल। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन साल में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गई है। शाह ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन रविवार को यहां मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन साल में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गई है।

भारत दुनिया में सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद देश का विकास तेजी से होने लगा है, जबकि इससे पहले दस साल तक संप्रग सरकार के दौरान देश का विकास थमा हुआ था और देश के अर्थतंत्र को लकवा लग गया था। शाह ने कहा कि नए भारत के निर्माण की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा युवाओं की है, क्योंकि भारत दुनिया में सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश है। देश की आबादी में 65 प्रतिशत युवा हैं, इसलिए सरकार का दायित्व है कि वह युवाओं की शक्ति और संभावनाओं को मंच दे, जिस पर खड़ा होकर भारत के युवा दुनिया के स्तर पर देश का विकास कर सकें।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।