FIH वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल : भारत ने पाक को फिर धोया

India, Win, Pakistan, FIH Hockey World League

 5वें-छठे स्थान के लिए कनाडा से मुकाबला होगा कल

  •  5वें से 8वें स्थान के लिए पाकिस्तान को  6-1 से दी शिकस्त

लंदन (एजेंसी)। रमनदीप सिंह और मनदीप सिंह के शानदार दो-दो गोलों की मदद से भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एफआईएच वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में शनिवार को 6-1 के बड़े अंतर से रौंद दिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम अब पांचवें-छठे स्थान के लिए कनाडा से खेलेगी। भारत ने पांचवें से आठवें स्थान के स्थान निर्धारण मैच में पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में फिर पीट दिया।

भारत ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 7-1 के बड़े अंतर से हराया था लेकिन क्वार्टरफाइनल में मलेशिया से 2-3 से हारने के बाद भारत को स्थान निर्धारण मैच में उतरना पड़ा। भारत के सामने अब पांचवें से छठे स्थान के लिए कनाडा की चुनौती रहेगी जिसने एक अन्य मैच में चीन को 7-3 से धो डाला। भारत और कनाडा के बीच ग्रुप चरण में मुकाबला हुआ था और तब भारत ने 3-0 से जीत हासिल की थी। खिताबी दौड़ से बाहर हो चुके भारत के लिए एक अच्छा मौका है कि वह रविवार को होने वाले मुकाबले में कनाडा को फिर शिकस्त देकर पांचवां स्थान हासिल करे।

भारतीय टीम एशिया में पाकिस्तान से कहीं आगे

भारत की इस एकतरफा जीत में रमनदीप सिंह ने आठवें और 28वें मिनट में मैदानी गोल दागे जबकि फारवर्ड मनदीप सिंह ने 27वें और 59वें मिनट में मैदानी गोल दागे। तलविंदर सिंह ने 25वें मिनट में मैदानी गोल किया जबकि ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने 36वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा। पाकिस्तान का एकमात्र गोल एजाज अहमद ने 41वें मिनट में मैदानी गोल के रुप में किया। मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस जीत से साबित कर दिया कि फिलहाल एशिया में पाकिस्तान से कहीं आगे है।

रमनदीप अपने दो गोलों से टूर्नामेंट में अपने गोलों की संख्या छह पहुंचाकर शीर्ष स्कोरर में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। आकाशदीप सिंह के पांच गोल और हरमनप्रीत के चार गोल हो चुके हैं। तलविंदर ने भी अपने गोलों की संख्या तीन पहुंचा दी है। भारत की इस जीत ने मलेशिया से क्वार्टरफाइनल में मिली हार के गम को कुछ हद तक कम किया। अब भारत के पास मौका है कि वह कनाडा के खिलाफ शानदार जीत हासिल करे और टूर्नामेंट में अपना समापन पांचवें स्थान के साथ करे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।