भारत ने मलेशिया को 6-2 से रौंदा

India, Malaysia, Match, Hockey, Sports, Pakistan 

भारत का सुपर 4 में आखिरी मुकाबला पाकिस्तान से कल

ढाका (एजेंसी)। भारतीय हॉकी टीम ने गोलों की वर्षा करते हुए मलेशिया को एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में 6-2 के बड़े अंतर से रौंद दिया। भारत ने पहले हॉफ में 3-0 की बढ़त बना ली थी। भारत ने दोनों हॉफ में तीन-तीन गोल दागे। भारत ने मैच में एक समय 5-0 की बढ़त बना ली थी। भारत ने इस जीत से टूर्नामेंट में अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखा।

भारत ने पिछले मैच में गत चैंपियन कोरिया के साथ आखिरी सेकिंड के गोल से 1-1 का ड्रा खेला था लेकिन इस मैच में उसने मलेशिया का धुआं निकल कर फाइनल के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता कर ली। भारत की इस धमाकेदार जीत में आकाशदीप सिंह ने 14वें, हरमनप्रीत सिंह ने 19वें, एस उथप्पा ने 24वें, गुरजंत सिंह ने 33वें, एसवी सुनील ने 40वें और सरदारा सिंह ने 60वें मिनट में गोल किए।

मलेशिया की तरफ से रेजी रहीम ने 50वें और रमादान रोसली ने 59वें मिनट में गोल किए। भारत का सुपर 4 में आखिरी मुकाबला पाकिस्तान से शनिवार को होगा जिसे भारत ने पूल में 3-1 से हराया था। सुपर 4 के एक अन्य मैच में पाकिस्तान और कोरिया ने 1-1 का ड्रा खेला।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।