आरबीएसई का बढ़ता क्रेज: विज्ञान में 1132 तो कला संकाय में बढ़े 1292 विद्यार्थी, प्रथम श्रेणी में बेटियों का डंका

Sri Ganganagar News
आरबीएसई का बढ़ता क्रेज

श्री गंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बाद अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (Ajmer) द्वारा भी 10वीं और 12वीं के सभी नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। साल 2023 की परीक्षाओं में बैठे विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर यह स्पष्ट होता है कि साल दर साल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के लिए विद्यार्थियों में क्रेज निरंतर बढ़ता जा रहा है। केवल 12वीं कक्षा में इस साल 2424 विद्यार्थियों की बढ़ोतरी हुई है। जिसमें से विज्ञान और कला संकाय में छात्र संख्या वृद्धि के साथ-साथ वाणिज्य में नाममात्र के 2 विद्यार्थियों की संख्या कम भी हुई है।

गौरतलब है कि इस साल आरबीएसई (RBSE) में दसवीं और बारहवीं कक्षाओं का रिजल्ट मिलाजुला रहा है जहां कला और विज्ञान संकाय के रिजल्ट में गिरावट हुई है वही दसवीं के रिजल्ट में काफी बढ़ोतरी हासिल की है। जबकि वाणिज्य संकाय में मामूली वृद्धि के साथ प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल करने में गंगानगर जिला कामयाब रहा है। इसके अलावा चारों ही परीक्षा परिणामों में बेटियों ने छात्रों की तुलना में अधिक संख्या में प्रथम श्रेणी या प्राप्त की है यहां तक की प्रवेशिका के रिजल्ट में तो जिले से एक भी छात्र की प्रथम श्रेणी नहीं आई है जबकि 6 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।

टॉप-10 में भी नहीं जिला, रैंकिग सुधार का इंतजार | (Sri Ganganagar News)

साल 2023 के रिजल्ट में वाणिज्य के रिजल्ट को छोड़ दें तो बाकी किसी भी परीक्षा परिणाम में गंगानगर जिला टॉप-10 में भी स्थान नहीं बना पाया है। जिले का विज्ञान में 31वां, कला में 14वां जबकि 10वीं के रिजल्ट में 13वां स्थान रहा है। हालांकि वाणिज्य संकाय में जिले ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है परंतु समग्र रूप से अभी रिजल्ट में गुणात्मक सुधार हेतु विशेष प्रयासों की जरूरत है।

संख्या वृद्धि के प्रमुख कारण

  1. अजमेर बोर्ड द्वारा भी एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू करने से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर समान प्रतिस्पर्धा मिलती है।
  2. सरकारी स्कूलों में भी एमजीजीएस के माध्यम से अंग्रेजी की पढ़ाई शुरू होने से आरबीएसई का क्रेज बढ़ा है।
  3. अजमेर बोर्ड द्वारा अपने सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में अध्ययनरत मेधावी विद्यार्थियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के कारण भी आरबीएसई में विद्यार्थी की संख्या इजाफा हुआ है।

कक्षा और संकायवार संख्या | (Sri Ganganagar News)

कक्षा 2022 2023 बढ़ोतरी
10वीं 26367 26509 142
12वीं विज्ञान 3443 4575 1132
12वीं कला 18795 20087 1292
12वीं वाणिज्य 366 364 -2
कुल वृद्धि=2564

रिजल्ट और कैरियर से जुड़े सवाल और एक्सपर्ट के जवाब

-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

Q. पीछले कुछ सालों से विद्यार्थियों के अंक प्रतिशत में काफी वृद्धि हुई है। इसके क्या कारण रहें हैं।
A. बीते सालों से अजमेर बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र के पैटर्न में परिवर्तन किया गया जहां एक और वस्तुनिष्ठ तथा एमसीक्यू प्रश्नों को शामिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में विकल्प भी शुरू किए गए हैं। जिससे पेपर हल करना ज्यादा आसान हुआ है। इसके साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बहुत लाभ मिल रहा है। जोकि अंक प्रतिशत बढ़ाने में सहायक है।

Q.आज के इस प्रतियोगी दौर में बोर्ड परीक्षाओं के अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को क्या-क्या लाभ मिल सकतें हैं।

A. विभाग स्तर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में अंकों के आधार पर गार्गी पुरस्कार, लैपटॉप वितरण, स्कूटी, इंदिरा प्रदर्शनी आदि विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रतिभा खोज जैसी कई छात्रवृत्तियों का फायदा भी बच्चों को मिलता है।

Q.क्या परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी रिजल्ट का पुनर्मूल्यांकन भी करवा सकते हैं।
A. जिन विद्यार्थियों को अपने रिजल्ट में संशय है उन्हें उत्तर पुस्तिकाओं की सवींक्षा अथवा स्कैन कॉपी प्राप्त करने के लिए परिणाम घोषणा के 10 दिन की अवधि में 300 रुपए सामान्य शुल्क के साथ बोर्ड वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद 5 दिन तक विलंब शुल्क के साथ मिलते हैं।

Q.आगे की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को संकाय चयन में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
A. आजकल संकाय चयन के लिए विद्यार्थियों को अपनी रुचि के साथ साथ कैरियर संभावना को विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए। कला, वाणिज्य, विज्ञान हो या कृषि सभी संकायों का अपनी-अपनी जगह पूरा महत्व है। विद्यार्थी जिस विषय में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सके उन्हीं विषयों की पढ़ाई में बेहतर परिणाम मिलेंगे।

यह भी पढ़ें:– विधायक और जिला कलक्टर ने किया राज सखी कैफे का शुभारंभ