भारत में गोरक्षकों के बढ़े हमले: US

Attack Cow Vigilantes, Violence, India, US

वॉशिंगटन: भारत में बीते साल गोरक्षकों के अल्पसंख्यकों खासतौर पर मुस्लिमों पर किए जाने वाले हमलों में बढ़ोत्तरी हुई है। अफसर इन गोरक्षकों पर मुकदमा चलाने में नाकाम साबित होते हैं। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आजादी को लेकर मंगलवार को जारी की गई अमेरिका की एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में क्रिश्चियंस पर होने वाले हमलों में एक साल के अंदर 70% की बढ़ोत्तरी हुई है।

हिंदुओं ने मुस्लिम-क्रिश्चियंस पर हमला किया

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपनी इस सालाना रिपोर्ट में कहा है, धार्मिक वजहों से लोगों के मारे जाने, हमला करने, दंगे, भेदभाव, बर्बरता और लोगों को उनकी धार्मिक मान्यताओं और विश्वास के अधिकारों से रोकने के लिए की गईं कार्रवाई की खबरें थीं।

बता दें कि इंटरनेशन रिलीजियस फ्रीडम रिपोर्ट में हर देश में धार्मिक आजादी का रिव्यू किया जाता है। इसमें कहा गया है कि ज्यादातर मुस्लिमों के खिलाफ गोरक्षकों की ओर से की जाने वाली हिंसा में बढ़ोत्तरी हुई है। इनमें हत्या, भीड़ की हिंसा, हमला और धमकी की घटनाएं शामिल हैं। ये हमले गायों का कत्ल करने, उनका गैर-कानूनी ट्रांसपोर्टेशन या कारोबार करने या बीफ खाने के शक में किए गए हैं।

मोदी ने कहा आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं

नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ही स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दी कहा, कभी-कभी आस्था के नाम पर लोग ऐसा काम करते हैं कि देश का ताना-बाना उलझ जाता है। ये गांधी और बुद्ध की भूमि है। सबको साथ लेकर चलना हमारी परंपरा का हिस्सा है।

आस्था के नाम पर हिंसा को बल नहीं दिया जा सकता। ये देश स्वीकार नहीं कर सकता। मैं देशवासियों से आग्रह करूंगा कि तब भारत छोड़ो नारा था, आज भारत जोड़ो नारा है। हर व्यक्ति, तबके और समाज के साथ आगे बढ़ना है। मोदी यहां इशारों-इशारों में गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा का जिक्र कर रहे थे। वे पहले भी यह बात कह चुके हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।