सहरसा में वज्रपात से तीन बच्चे समेत चार की मौत

Four ,Children, Die, Thunderclap, Sharsa, Scorchingly

सहरसा (एजेंसी)।

बिहार में सहरसा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आज हुये वज्रपात से तीन बच्चे समेत चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के पदाधिकारी अनिल कुमार ने यहां बताया कि सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कड़ुआ गांव में बारिश के साथ वज्रपात होने से दो बच्चे मनीष (10) और अविनाश (08) की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं इसी थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में रेणु कुमारी (10) की मौत हो गई। श्री कुमार ने बताया कि सलखुआ थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव में बारिश के दौरान हुये वज्रपात से राम सागर (17) की झुलसकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।