पर्यावरण सुरक्षा महायज्ञ में डेरा सच्चा सौदा की आहुति

Incarnation Day of MSG, Mega Tree Plantation, Dera Sacha Sauda, Dera Followers

पर्यावरण संरक्षण। धरा को हरियाली का उपहार दे रहा पूज्य गुरु जी का 51वां पावन अवतार दिवस | Mega Tree Plantation

सच कहूँ/संदीप कम्बोज/सरसा। पर्यावरण की रक्षा हर (Mega Tree Plantation) इंसान का नैतिक दायित्व है और इस कर्तव्य को पूरी जिम्मेदारी से निभाने में सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा दुनियाभर में सबसे आगे रहा है। पौधारोपण में अब तक चार विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुके डेरा सच्चा सौदा की साध संगत यानि पर्यावरण के प्रबल प्रहरियों ने मंगलवार को एक बार फिर पर्यावरण सुरक्षा के महायज्ञ में बढ़-चढ़कर आहुति डाली।

भारतवर्ष समेत दुनियाभर में आयोजित विशाल पौधारोपण अभियान के तहत साध संगत ने धरा को पौधों के रूप में हरियाली का उपहार भेंट किया। मौका था पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 51वें पावन अवतार दिवस का। इस पावन अवसर पर आयोजित पौधारोपण अभियान के दौरान देर शाम तक दुनियाभर में 24 लाख 84 हजार 900 पौधे रोपित किए जा चुके थे। हिन्दुस्तान समेत दुनियाभर में पौधारोपण अभियान की शुरुआत प्रात: सात बजे से हुई।

साध-संगत ने पौधों के बड़े होने तक नियमित सार-संभाल का भी लिया संकल्प | Mega Tree Plantation

जैसे ही घड़ी की सुई सात पर आकर थमी वैसे ही अपने-अपने ब्लॉकों में पहले से ही तैयार साध-संगत ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा ’ का पवित्र नारा लगाकर व विनती के शब्द के साथ पौधारोपण अभियान की शुरुआत कर दी। पौधारोपण के इस शुभ अवसर पर कई ब्लॉकों में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र के माननीय राजनेता, अधिकारी व गणमान्य जन भी पहुंचे थे।

गणमान्यों ने न केवल साध-संगत के साथ मिलकर पौधे लगाए बल्कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए पर्यावरण संरक्षण के इस महान परोपकारी कार्य की जमकर सराहना की। पौधारोपण अभियान के दौरान साध-संगत का जोश देखते ही बन रहा था। क्या छोटा-क्या बड़ा, क्या वृद्ध और क्या नौजवान, व महिलाएं ..हर कोई हाथ में पौधे लिए पर्यावरण सुरक्षा के इस महायज्ञ में आहुति डालने को आतुर था।

डेरा सच्चा सौदा की सीनियर वाइस चेयरपर्सन शोभा इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी के पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली समेत देश व दुनियाभर के ब्लॉकोंं में डेरा सच्चा सौदा के पर्यावरण प्रहरियों द्वारा पौधे रोपित किए गए।

24 लाख, 84 हजार 900 पौधे रोपित | Mega Tree Plantation

उल्लेखनीय है कि डेरा प्रेमी हर साल अपने प्यारे मुर्शिद पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र अवतार दिवस व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर देश व दुनियाभर में पौधारोपण करते हैं। केवल पौधारोपण ही नहीं बल्कि वे तब तक उनकी नियमित सार-संभाल करते आ रहे हैं जब तक कि वे बड़े नहीं हो जाते। इसके अलावा भी साध-संगत अपने-अपने ब्लॉकों में विभिन्न अवसरों पर सालभर पौधारोपण करती रहती है। ‘पर्यावरण से हम हैं’ …पर्यावरण के इन असल प्रहरियों ने यह दुनिया को जता दिया है। पर्यावरण के ऐसे कर्मठ पहरेदारों के जज्बे को सलाम।

बच्चों की भांति करें पौधों की संभाल  | Mega Tree Plantation

पौधा एक दोस्त होता है, इसकी पूरी संभाल करें। पौधे प्रदूषण व बीमारियों से राहत देते हैं, जिससे पूरी सृष्टि का भला होता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं तथा उनकी अपने बच्चों की तरह संभाल करें।

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

पौधारोपण में डेरा सच्चा सौदा के नाम चार विश्व रिकॉर्ड | Mega Tree Plantation

धरती सजी रहे वृक्ष से, पेड़ों की फैली छांव हो…पर्यावरण संरक्षण के इसी संदेश के साथ आज डेरा सच्चा सौदा ने विश्व स्तर पर पहचान बना ली है। आज पूरी दुनिया जान चुकी है कि डेरा प्रेमी पर्यावरण के असली पहरूए हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा अनुसार डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत यानि इन पर्यावरण प्रहरियों ने देश व दुनिया को हरा-भरा करने का बीड़ा उठाया है।

परिणामस्वरूप डेरा सच्चा सौदा आज पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में ऐतिहासिक मिसाल कायम कर दुनिया के लिए प्रेरणास्त्रोत बना है। वर्ष 2009 से शुरू हुए पौधारोपण अभियान के सफर के तहत डॉ. एमएसजी के आह्वान पर डेरा सच्चा सौदा के पर्यावरण प्रहरियों द्वारा अब तक 4 करोड़ 18 लाख 94 हजार 527 पौधे रोपित किए जा चुके हैं तथा उनकी सार-संभाल का सिलसिला लगातार जारी है।

पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत दुनियाभर में किए गए पौधारोपण में अब तक चार विश्व रिकॉर्ड भी डेरा सच्चा सौदा के नाम हैं जिनमें एक दिन में सर्वाधिक 15 अगस्त 2009 को मात्र एक घंटे में 9 लाख 38 हजार 7 पौधे लगाने के लिए। दूसरे रिकॉर्ड में 15 अगस्त 2009 को 8 घंटों में 68 लाख 73 हजार 451 पौधे रोपित करने के लिए, तीसरा रिकॉर्ड 15 अगस्त 2011 को मात्र एक घंटे में साध-संगत द्वारा 19,45,535 पौधे रोपित करके बनाया तथा चौथा रिकॉर्ड 15 अगस्त 2012 को मात्र 1 घंटे में साध-संगत ने 20 लाख 39 हजार 747 पौधे लगाए बनाया।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।