अमेरिका आसीबीएम मिसाइल के दायरे में: उ. कोरिया

North Korea, ICBM, Missile Test, America

सोल/ वाशिंगटन। उत्तर कोरिया ने आज इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का सफल परीक्षण का दावा करने के बाद कहा कि अब पूरा अमेरिका मिसाइल की जद में है। उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद सामिति केसीएनए के मुताबिक इस मिसाइल का परीक्षण उत्तर कोरिया ने नेता किम जोंग उन की देख-रेख में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात में हुआ। परीक्षण के बाद अमेरिका को कड़ी चेतावनी देते हुए किम ने कहा कि अगर अमेरिका हम पर हमला करता है तो वह भी बर्बादी से नहीं बच सकता है।

केसीएनए के मुताबिक यह मिसाइल ने 47 मिनट और 12 सेकंड के लिए उडान भरी और 3,724.9 किमी की ऊंचाई तक पहुंच। यह1000 किमी की दूरी तय कर जापान सागर में गिर गया। उत्तर कोरिया के सरकारी टेलिविजन ने इस लॉन्चिग की तस्वीरों साथ किम और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जश्न मनाते हुए दिखाया गया। यह इस महीने का दूसरा मौका है जब उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण किया है। इससे पहले चार जुलाई को भी उसने परीक्षण किया था।

उ. कोरिया ने आईसीबीएम श्रेणी का मिसाइल परीक्षण किया

उत्तर कोरिया की ओर से शुक्रवार देर रात किया गया मिसाइल परीक्षण संभवत: इंटरकोंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल(आईसीबीएम) श्रेणी का है और यह गत चार जुलाई को परीक्षण किए गए मिसाइल से ज्यादा विकसित है।

संवाद समिति योनहाप ने दक्षिण कोरियाई सेना के हवाले से यह जानकारी दी। योनहप ने दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ आॅफ स्टॉफ के हवाले से बताया कि मिसाइल ने 1000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की और यह लगभग 3,700 किमी की ऊंचाई तक पहुंच गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।