हंगरी के फुटबॉल कोच स्टॉर्क ने टीम को कहा अलविदा

Hungarian, Football Coach, Stork, Sports

बुडापेस्ट (एजेंसी)। हंगरी की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच बेरंड स्टार्क ने टीम को अलविदा कह दिया। हंगरी को अगले साल फुटबॉल विश्वकप में क्वालीफाई न करा पाने पर उन्होंने टीम से अलग होने का फैसला लिया।

हंगरी फुटबॉल एसोसिएशन (एचएफए) के अध्यक्ष संडर क्सन ने खेल दैनिक ‘नेमजति’ को एक साक्षात्कार में कहा कि बोर्ड को स्टॉर्क के प्रशिक्षण में टीम की प्रगति पर भरोसा नहीं रह गया था और जर्मन कोच स्टॉर्क ने भी टीम से अलग होने पर अपनी सहमति दे दी।

स्टॉर्क ने एचएफए की वेबसाइट पर कहा कि मुझे हंगरी जैसी महान परंपराओं वाले देश के साथ काम करने का मौका मिला। इसके लिए मैं बोर्ड का आभारी हूं। स्टॉर्क को जुलाई 2015 में राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया गया था।

उन्होंने हंगरी को 1986 विश्वकप के बाद से उनके सबसे बड़े टूर्नामेंट यूरो 2016 के लिए क्वालीफाई कराने में अह्म भूमिका निभाई थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।