दस्तकारों तथा शिल्पकारों को प्रोत्साहित करने में ‘हुनर हाट’ सफल : नकवी

पुड्डुचेरी:केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि अल्पसंख्यक मंत्रालय देश के सभी भागों में ‘हुनर हब’ बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जहां दस्तकारों तथा शिल्पकारों को एक ही जगह पर अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के साथ उसकी बिक्री करने का भी मौका मिलेगा। नकवी ने आज यहां पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के साथ अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ‘हुनर हाट’ के उद्घाटन के मौके पर कहा कि दस्तकारों तथा शिल्पकारों को वर्तमान समय के बाजार की जरूरतों के मुताबिक प्रशिक्षित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना तथा कौशल विकास नए भारत के निर्माण के उद्देश्य का एक अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति के प्रसिद्ध केंद्र पुड्डुचेरी में 30 सितंबर तक चलने वाले हुनर हाट में देश भर के शिल्पकारों को बाजार और अवसर प्रदान करने के लिए शिल्प बाजार, गांधी थिडल बीच तथा गोर्बट एवन्यू का आयोजन किया जा रहा है। नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय ने देश भर के दस्तकारों तथा शिल्पकारों के हस्तनिर्मित सामानों की बिक्री के लिए राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाजार मुहैया कराने के लिए एक ई-पोर्टल तैयार किया है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक दस्तकारों तथा शिल्पकारों का डाटा बैंक तैयार हो जायेगा, जिसमें देश भर के हजारों कारीगरों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। नकवी के अनुसार अल्पसंख्यक मंत्रालय का ‘ हुनर हाट’ गरीब वर्ग के कारीगरों को प्रोत्साहित करने में बेहद सफल साबित हुआ है। इस अवसर पर उनके साथ पुड्डुचेरी के सांसद आर राधाकृष्णन, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के अध्यक्ष शाहबाज अली, अल्पसंख्यक मंत्रालय और राज्य सरकार के विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।