ऋतिक और नवाजउद्दीन के बीच होगी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर

Hrithik Roshan, Nawazuddin, Box Office

मुंबई (वार्ता):

बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन और संजीदा अभिनय के लिये मशहूर नवाजउद्दीन सिद्दिकी की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने जा रही है।नवाजुद्दीन सिद्दिकी इन दिनों शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाला साहब ठाकरे की बॉयोपिक में काम कर रहे हैं। बाला साहब ठाकरे पर बनने वाली इस बायोपिक फिल्म ‘ठाकरे’ को लेकर दर्शक बहुत उत्साहित हैं। 25 मार्च से यह फिल्म फ्लोर पर जाने वाली है। जबकि फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है। यह फिल्म 23 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।

विकास बहल के निर्देशन में ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार पर फिल्म बनायी जा रही है। यह फिल्म गणितज्ञ और प्रोफेसर आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित होगी। फिल्म की स्क्रिप्ट मूल रूप से आनंद कुमार और उनके सुपर 30 स्टूडेंट्स पर आधारित है। ऋतिक फिल्म में आनंद कुमार का किरदार निभाते नजर आयेंगे। सुपर 30 एक प्रसिद्ध संस्थान है जिसे आनंद कुमार खुद चलाते हैं और गरीब बच्चों को आईआईटी-जेईई जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है।

आनंद कुमार की बॉयोपिक फिल्म सुपर 30 भी 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है। यानी 2019 की शुरुआत ऋतिक और नवाजुद्दीन की धमाकेदार टक्कर से होने वाली है। खास बात है कि दोनों एक्टर बॉयोपिक फिल्मों के साथ आ रहे हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।