Tobacco Free Youth Campaign : सावन में हुआ होलिका दहन !

Tobacco Free Youth Campaign
स्कूल के सामने तंबाकू उत्पाद बेचने पर काटा चालान , जलाई सामग्री

स्कूल के सामने तंबाकू उत्पाद बेचने पर काटा चालान , जलाई सामग्री

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। Tobacco Free Youth Campaign : तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन के तहत स्वास्थ्य विभाग (Health Department) लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को सूरतगढ़ इलाके में तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के चालान काटे। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करन आर्य, कोटपा प्रभारी अजय सिंह शेखावत, सीओआईईसी विनोद बिश्नोई एवं हेमंत शर्मा ने कार्रवाई को अंजाम दिया। Tobacco Free Youth Campaign

इस दौरान भगवानसर स्थित राजकीय स्कूल के मुख्य गेट के सामने एक दुकान पर तंबाकू उत्पाद बेचान करने वालों की सूचना मिली। जिस पर टीम मौके पर पहुंची एवं जांच में सूचना सही मिली। जिस पर दुकानदार कलवंत राज पुत्र कश्मीर लाल अरोड़ा तंबाकू निषेध क्षेत्र में तंबाकू उत्पाद बेचते मिला। Health Department

जिस पर तंबाकू अधिनियम के तहत चालान काटा गया एवं भविष्य में तंबाकू उत्पाद सामग्री न बेचने के लिए पाबंद किया गया। इस दौरान दुकानदार ने जागरूकता दिखाते हुए तंबाकू उत्पादों की होली जलाते हुए शपथ ली कि भविष्य में तंबाकू उत्पाद सामग्री नहीं बेचूंगा और दूसरे नागरिकों को भी जागरूक करूंगा। Tobacco Free Youth Campaign

यह भी पढ़ें:– राजस्थान में अपराधिओं में भय समाप्त: सीपी जोशी