आइस स्केटिंग के नीदरलैंड पैटर्न पर हिसार के स्केटर्स छाए

Hisar News
प्रदेश की पहली ऑफ आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में दौड़ते हिसार के स्केटर्स।

ऑफ आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में हिसार के स्केटर्स ने जीते 21 पदक

  • रिकार्ड समय में हिसार ने आइस स्केटिंग खेल में बनाई अलग पहचान | Hisar News

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। नीदरलैंड पैटर्न पर हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन (Ice Skating Association) द्वारा आयोजित प्रदेश की पहली दो दिवसीय ऑफ आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में हिसार के आइस स्केटर्स ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए 21 पदक जीते हैं। हिसार के सभी विजेता स्केटर्स को हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान, प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ व हरियाणा कुश्ती संघ के प्रदेशाध्यक्ष डा. रोहताश नांदल ने मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।

यह जानकारी देते हिसार आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार वर्मा ने बताया कि रोहतक के जेड ग्लोबल स्कूल की ऑप्टिमा विंग में आयोजित नीदरलैंड पैटर्न पर हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रदेश की पहली ऑॅफ आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में हिसार के आइस स्केटर्स ने रिकार्ड प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तरपरी दूसरा स्थान प्राप्त किया। हालांकि रोहतक ने सर्वाधिक पदकों के साथ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहा। Hisar News

350 लड़के-लड़कियों ने लिया भाग

वर्मा के अनुसार हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के बैनर तले नीदरलैंड पैटर्न पर आयोजित हुई इस ऑफ स्पीड आइस स्केटिंग व फिगर चैम्पियनशिप में कैथल, अम्बाला, सोनीपत, हिसार, गुरुग्राम, रेवाड़ी, झज्जर, फतेहाबाद, रोहतक, पानीपत, सिरसा, करनाल, भिवानी, फरीदाबाद के अन्डर-6, 6 से 8, 8 से 10, 10 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19 आयु वर्ग व 19 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के 350 से अधिक लडक़े एवं लड़कियों ने हिस्सा लिया था।

हिसार आइस स्केटिंग के अध्यक्ष रामअवतार वर्मा ने बताया कि इस हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन की पहली ऑॅफ आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में हिसार के कुल हिसार के 36 स्केटर्स ने हिस्सा लिया। जिसमें बेहद कड़े मुकाबले में यहां के स्कटर्स ने 10 स्वर्ण पदक, चार रजत पदक एवं सात कांस्य पदक जीत कर चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

रोहतक के स्केटर्स को मिले 18 गोल्ड मेडल | Hisar News

इस चैम्पियनशिप में रोहतक के स्केटर्स ने 18 स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक व 8 कांस्य पदक जीत कर प्रतियोगिता में सर्वाधिक मैडल जीते है, जबकि सोनीपत की टीम को नौ स्वर्ण, तीन रजत एवं एक कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान मिला। फतेहाबाद के स्केटर्स ने आठ स्वर्ण पदक, पांच रजत एवं एक कांस्य पदक, रेवाड़ी के स्केटर्स ने दो स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक एवं दो कांस्य पदक जीत कर सराहनीय प्रदर्शन किया।

क्या है नीदरलैंड पैटर्न ?

हिसार आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार वर्मा के अनुसार मिशन विंटर ओलम्पिक-2026 को कामयाब बनाने के लिए प्रदेश में नीदरलैंड के मॉडल को अपनाया गया है। उनके अनुसार नीदरलैंड में आइस स्केटिंग रिंगों की कमी के कारण वहां के अधिकांश आइस स्केटर्स सामान्य रिंगों में अभ्यास करते हैं। उसके बाद चयनित स्केटर्स के आइस स्केटिंग रिंग मेें प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उसी प्रकार प्रदेश के आइस स्केटर्स की दक्षता एवं जरुरत के हिसाब से आइस स्केटिंग रिंग मेें प्रशिक्षण देने की योजना तैयार की गई है। Hisar News

यह भी पढ़ें:–Assembly Election 2023: आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर 100 मिनट में कार्रवाही!