Gujarat Schools: स्कूल में हिंदू छात्रों से पढ़वाई नमाज, गुजरात सरकार ने दिए जांच के आदेश, जानिए क्या है मामला

Gujarat Schools
Gujarat Schools: स्कूल में हिंदू छात्रों से पढ़वाई नमाज, गुजरात सरकार ने दिए जांच के आदेश, जानिए क्या है मामला

Gujarat Schools: गुजरात से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जानकारी के अनुसार एक कार्यक्रम के अनुसार हिंदू छात्रों से नमाज अदा करने के लिए कहा गया था, जिसके बाद गुजरात सरकार ने जांच के आदेश दे दिए है। जानकारी के अनुसार दक्षिणपंथी हिंदू कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रदर्शनकारी एक अध्यापक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना गुजरात के अहमदाबाद के घाटलोडिया क्षेत्र के केलोरेक्स फ्यूचर स्कूल की है जो कि 29 सितम्बर की बताई जा रही है। उधर इस मामले पर स्कूल ने माफी मांग ली है। स्कूल प्रशासन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को धर्मों के बारे में जागरूक करना था। किसी भी छात्र को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर नहीं किया गया।

Trending News: जब एक सनकी युवक मास्क पहनकर उड़ाने लगा नोट! फिर क्या हुआ?

क्या है मामला

नमाज पढ़ते हुए का एक वीडियो स्कूल के फेसबुक पेज पर जारी किया गया था हालांकि विरोध के बाद में इसका हटा दिया गया। इसमें प्राइमरी सेक्शन के छात्र को नमाज पढ़ते देखा जा सकता है। हिंदू संगठनों ने इस विरोध किया। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने माफी मांग ली गई है।

जानें स्कूल प्रिंसिपल ने क्या कहा…

उधर स्कूल के प्रिंसिपल ने इस घटना पर कहा कि त्यौहारों से पहले छात्रों को विभिन्न धर्मों के बारे में बताना स्कूल की परंपरा है। इसी कारण हमने ईद को लेकर भी जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन कराया था। हमने किसी भी छात्र को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर नहीं किया था।