हिमाचल सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

Hoshiarpur News
Hoshiarpur News: कार ने युवक को कुचला, मौके पर मौत

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शोघी मेहली बाईपास पर भोग के समीप एक कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार एक घायल हुआ है। हादसे के वक्त गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे।

कैसे हुआ हादसा

स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को आईजीएमसी पहुचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों की पहचान कृष्ण (30) अमर (18) राजवीर (16) रूप में की है । वहीं घायल की पहचान लखन पुत्र बालक नंगल का रहने वाला है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार रात नौ बजे हुआ। घायल लखन ने पुलिस को दिए बताया कि वो लोग कबाड़ का काम करते है सोमवार को जब सोलन की तरफ जा रहे थे तो मेहली बाईपास पर बनोग गांव में उनकी गाड़ी करीब नौ मीटर खाई में जा गिरी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।