तेज रफ्तार कार ने महिलाओं को रौंदा, दो की मौत

दो युवतियां सहित चार घायलों को अस्पताल में करवाया भर्ती, पुलिस जांच में जुटी

जींद (सच कहूँ न्यूज)। गांव डूमरखां कलां के निकट कैंची मोड पर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े चार महिलाओं को रौंद डाला। जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा अनियंत्रित अर्टिगा गाड़ी स्विफ्ट गाड़ी से जा टकराई। जिसमें स्विफ्ट में सवार दो व्यक्ति भी घायल हो गए। सदर थाना नरवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बाबा कुंडी नरवाना निवासी सावित्री (45), उसकी बेटी चांदनी (22), निर्मला (42), उसकी बेटी कोमल (20) शुक्रवार दोपहर बाद डूमरखां कलां कैंची मोड पर खड़ी होकर घर जाने के लिए साधन का इंतजार कर रही थी।

उसी दौरान नरवाना की तरफ से तेज रफ्तार अर्टिगा गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई। फिर दूसरी तरफ से आ रही स्विफ्ट गाड़ी से टकरा कर सड़क किनारे खड़ी दोनों युवतियों तथा दोनों महिलाओं पर चढ़ गई। जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गई। स्विफ्ट गाड़ी में सवार गांव सुदकैन खुर्द निवासी मनजीत व हैप्पी भी घायल हो गए। राहगीरों द्वारा सभी घायलों को सामान्य अस्पताल नरवाना ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सावित्री तथा निर्मला को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:– कल से अभ्यार्थी कर सकेंगे एचटेट के लिए आवेदन

पुलिस मामले की कर रही जांच: बलवान सिंह

सदर थाना के जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि अनियंत्रित अर्टिगा गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई, फिर स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं व उनकी दो बेटियों को रौंदती हुई खेतों में जा घुसी। जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि दोनों युवतियों सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।