मानसून ने दी दस्तक, कहीं राहत तो कहीं आफत

Rain in Jaipur

जयपुर।राजस्थान के कुछ जिलों में मंगलवार शाम से मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है। जयपुर में बुधवार को बारिश के बाद से मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं पाली जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

जयपुर में बुधवार सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। जयपुर में मंगलवार शाम होने से पहले ही तेज हवा के साथ हुई बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई। खातीपुरा मोड़ के पास नीम का पेड़ गिरने से चार राहगीर जख्मी हो गए। तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते पेड़ धराशायी हो गया।

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र के गिरी गांव में श्रीकृष्णा गोशाला के पास आकाशीय बिजली गिरने से नया गांव सुमेल के रहने वाले आजाद काठात की मौत हो गई। रणकपुर सहित कुंभलगढ़ अभयारण्य में हुई झमाझम बारिश के बाद इस इलाके के बरसाती नाले पूरे वेग से बह रहे हैं। रणकपुर के समीप मघई नदी भी बहने लगी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।