बरसात के पानी से पटियाला हुआ जलथल

Heavy Rains, Eruptedl, Patiala, Punjab

डीएसपी सिटी का कार्यालय भी पानी में डूबा, कई अन्य सरकारी कार्यालय हुए पानी-पानी

  • निगम के पानी निकालने वाले इंजनों की बढ़ी मांंग

पटियाला(खुशवीर सिंह तूर)। सीएम सिटी के मेयर की सरकारी कोठी सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में निकासी न होने के कारण उक्त सरकारी कार्यालय घुटने -घुटने पानी में डूबे रहे। आलम यह रहा कि निगम के पास पानी निकालने वाले इंजनों के लिए कड़ी जद्दोजहद्द् होती रही। वैसे निगम की तरफ से मेयर की कोठी में से पानी निकालने को ही अधिक प्राथमिकता दी गई जबकि अन्य सरकारी कार्यालयों वाले निगम कर्मचारी के मिन्नतें करते रहे।

एकत्रित की जानकारी अनुसार आज सुबह पटियाला में पड़े हुई भारी बरसात कारण निचले स्थानों पर पानी भर गया। इस मौके देखा गया कि पटियाला के मेयर संजीव बिट्टू की सरकारी कोठी तालाब का रूप धारण कर गई जबकि डीएसपी सिटी -2का कार्यालय घुटने घुटने पानी में डूब गया। इस के साथ ही निचले स्थानों पर कई अन्य सरकारी कार्यालय व स्कूलों में पानी भर गया। शहर में भी कई स्थानों पर सीवरेज की समस्या कारण पानी भरा रहा। इधर नगर निगम द्वारा पानी निकालने के लिए बनाएं गए इंजनों की आज भारी मांग देखने को मिली। पता चला है कि निगम द्वारा मेयर की कोठी अंदर से पानी निकालने के लिए बरसात बंद होने के बाद तुरंत इंजन लगाकर पानी बाहर निकालने के प्रयास शुरु कर दिए गए।

भारी बरसात का असर, सीएम सिटी के मेयर की सरकारी कोठी में घुटनों तक भरा पानी

यहां तक कि बरसात के पानी से बचाव के लिए मेयर की सरकारी कोठी के गली में से खुल्लते एक गेट आगे दीवार निकाल कर,थैले लगा कर पानी अंदर जाने से रोकने के लिए अपनी योजना भी बनाई गई है, परंतु फिर भी मेयर की कोठी पानी बिना न बच सकी। इसके अलावा सरकारी कार्यालय भी घुटने घुटने पानी में डूबे रहे व कर्मचारियों को निकालने के लिए काम शुरू कर दिया गया, परन्तु पानी अधिक होने के कारण शाम तक यहां निगम का इंजन चलता रहा। इस दौरान अन्य सरकारी कार्यालयों के पास भी पानी निकालने के लिए साधन न होने के कारण उनकी तरफ से निगम के कर्मचारियों के पास पहुँच की गई, परन्तु कई कार्यालयों को दोपहर तीन बजे के बाद ही निगम की तरफ से अपना पानी वाला इंजन मुहैया करवाया गया।

भारी बरसात से सड़कें हुई जलमग्न

यहां छोटी बरांदरी में स्थित डीएसपी सिटी 2 का कार्यालय घुटने घुटने पानी में डूब गया व कर्मचारियों द्वारा पानी में से ही दफ़्तर में हाजरी लगाई गई। यहाँ शाम तीन बजे तक पानी भरा रहा। इधर शहर में भी बरसात का पानी सड़कों पर भरा रहा, अभी कल हुई बरसात के कारण गलियों व सड़कों से निकला नहीं था, कि आज फिर से हुई बरसात ने दोबारा पानी भर दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।