School Holiday: भारी बारिश का अलर्ट: बंद रहेंगे इंटर तक स्कूल, सभी तरह की परीक्षाएं भी रद्द

School Holiday
School Holiday: भारी बारिश का अलर्ट: बंद रहेंगे इंटर तक स्कूल, सभी तरह की परीक्षाएं भी रद्द

weather alertमुरादाबाद में लगातार हो रही भारी बरसात से हालात बिगड़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए सोमवार को जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है। हालात को मद्देनजर रखते हुए डीएम मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को कक्षा एक से लेकर इंटर तक के सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश सभी बोर्ड के स्कूल-कॉलेजों पर मान्य रहेंगे। बरसात के कारण आज होने वाली परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। School Holiday

लगातार दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण रामगंगा का जल स्तर बढ़ने लगा है। दूसरी ओर खो बैराज से रविवार को 76314 क्यूसेक पानी रामगंगा में छोड़ दिया गया। हालांकि इस पानी को मुरादाबाद पहुंचने में लगभग 24 घंटे लगेंगे। लेकिन क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण जिले में बाढ़, कटान की आशंका को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिले में दो दिन में हुई बारिश के कारण पिछले 24 घंटे में रामगंगा का जल स्तर करीब 20 सेंटीमीटर बढ़ कर 189.15 मीटर हो गया। School Holiday

School Holiday
School Holiday: भारी बारिश का अलर्ट: बंद रहेंगे इंटर तक स्कूल, सभी तरह की परीक्षाएं भी रद्द

G20 Summit: घुटनों पर बैठे सुनक, ये तस्वीर की खूब हो रही चर्चा

मौसम विभाग के अनुसार रविवार हुई बारिश के बाद रामगंगा का जलस्तर और ज्यादा बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी कि इसी बीच खो बैराज से 76314 क्यूसेक पानी रामगंगा में छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि यह पानी करीब 24 घंटे बाद मुरादाबाद पहुंचेगा, जिसके बाद रामगंगा का जल स्तर और बढ़ेगा। बाढ़ खंड के सहायक अभियंता सुभाष चंद्र ने बताया कि बाढ़ का जल स्तर बढ़ने से समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। स्थिति बिगड़ सकती हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं प्रशासन सत्यम मिश्रा ने बताया कि खो बैराज से रामगंगा में छोड़े गए पानी और जिले में हुई तेज बारिश के बाद अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सभी एसडीएम को क्षेत्र में नावों की स्थिति ठीक रखने तथा नाविकों को अलर्ट रहने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।

तहसीलदारों से प्रधानों के संपर्क में रहकर स्थिति की जानकारी लेते रहने को कहा गया है। बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। लेखपालों से क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर दैवी आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कलक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम से भी प्रधानों से फोन कर स्थिति की जानकारी ली जाती रही। एडीएम ने जिले में बारिश से किसी तरह की पशु व जन हानि की खबर न मिलने की बात कही है। वहीं लखनऊ के डीएम ने आज यानि 11 सितंबर को शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।