स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस थानों और क्वार्टरों में की डेंगू के लारवे की जांच

Abohar News
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस थानों और क्वार्टरों में की डेंगू के लारवे की जांच

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। जिला सिविल सर्जन डॉ. सतीश गोयल व जिला महामारी अधिकारी डॉ. रोहित गोयल तथा सरकारी अस्पताल अबोहर की एसएमओ डॉ. नीरजा गुप्ता के दिशा-निर्देशों पर एनवीबीडीसीपी अबोहर शाखा की ओर से हर शुक्रवार डेंगू पर वार के तहत सिटी 1 और टू पुलिस क्वार्टर, थाना सदर, डीएसपी देहाती कार्यालय में जांच की गई। टीम के द्वारा सिटी 1 और टू में पडे कबाड़ व्हीकलों की भी जांच की गई और कुछ में डेंगू का लारवा पाया गया जिसे मौके पर ही नष्ट करते हुए कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया। इस मौके पर एनवीबीडीसीपी अबोहर शाखा इंचार्ज टहल सिंह ने पुलिस कर्मचारियों को डेंगू फैलने के कारणों एवं लक्षणों की जानकारी दी। Abohar News

इधर एसएमओ डॉ. नीरजा गुप्ता ने बताया कि सरकारी अस्पताल में डेंगू के टैस्ट और ईलाज फ्री किया जाता है। वहीं डॉ. धर्मवीर ने बताया कि अगर किसी को तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, कमजोरी, शरीर पर लाल चकते और उल्टियां आदि लगी हों तो तुरंत अस्पताल में आकर अपना ईलाज करवाए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भारत सेठी, परमजीत सिंह, अमनदीप सिंह, जगदीश कुमार तथा सिटी वन और सिटी टू के थाना प्रभारी व कर्मचारी मौजूद थे।