Haryana Pension Scheme: खट्टर सरकार बढ़ाएगी पेंशन, ताऊ की कम होगी टेंशन!

Haryana Pension Scheme
Haryana Pension Scheme खट्टर सरकार बढ़ाएगी पेंशन, ताऊ की कम होगी टेंशन!

बुजुर्गों का सम्मान बढ़ाने की तैयारी में हरियाणा सीएम

चंडीगढ़। Haryana Pension Scheme: हर वर्ग की वाह-वाही बटोरने के लिए हरियाणा सरकार लोक लुभावनी योजनाएं लाकर हर वर्ग का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करवाना चाह रही है। हरियाणा के 18 लाख बुजुर्गों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बड़ी (Haryana budhaapa Pension) सौगात देने की फिराक में हैं। मुख्यमंत्री खट्टर एक बार फिर बुढ़ापा पेंशन में 250 रुपए की वृद्धि करने जा रहे हैं, उन्होंने इसके संकेत भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वह 6 महीने के अंदर ही राज्य के वृद्धों को मिलने वाली पेंशन 3000 रुपए कर देंगे। सूत्रों की मानें तो दिसंबर महीने में सीएम वद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकते हैं।

वायदा करके निभाने वाले मुख्यमंत्री हैं | Haryana Pension Scheme

खट्टर ने कहा कि हम वायदा करके निभाने वाले मुख्यमंत्री हैं, हमनें बुजुर्गों को 3 हजार रुपए पेंशन देने का वादा किया था और हम अपना यह वायदा जरूर पूरा करेंगे। हम लगातार बुजुर्गों की पेंशन में वृद्धि करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि याद करो, 2013 में बुजुर्गों की पेंशन 1000 रुपए थी। लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद पिछले करीब 10 वर्षों में हमने हर वर्ष पेंशन में 200-250 रुपए बढ़ाए और आज हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन 2750 रुपए है। सीएम ने कहा कि आगे भी हम ऐसे ही हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन में बढ़ोतरी करते रहेंगे। Haryana Pension Scheme

बता दें कि हरियाणा सरकार ने 2023-24 के पेश किए गए बजट में बुढ़ापा पेंशन में भी बढ़ोतरी की थी। हरियाणा सीएम खट्टर ने घोषणा की थी कि बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन 250 रुपए बढ़ा दी गई है। 1 अप्रैल 2023 से सभी लाभार्थियों को 2750 रुपए पेंशन मिलेगी। इससे पहले 2500 रुपए पेंशन मिलती थी।

उल्लेखनीय है कि बुढ़ापा पेंशन में 250 रुपए वृद्धि करने के बाद हरियाणा सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लिया था। प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों को बड़ी सौगात देते हुए बुढ़ापा पेंशन पर तय इनकम लिमिट भी बढ़ा दी थी, जिसके अनुसार, वार्षिक 3 लाख तक की इनकम लिमिट पर भी हरियाणा के बुजुर्ग बुढ़ापा पेंशन के हकदार हो गए थे। पहले यह लिमिट सालाना 2 लाख तक थी। यानि सालाना 2 लाख तक की इनकम वाले बुजुर्ग ही बुढ़ापा पेंशन का लाभ ले सकते थे।