हरियाणा सरकार ने की बड़ी घोषणा

जवान की शहादत पर तुरंत मिलेगी मदद

चंडीगढ़: हरियाणा से संबंध रखने वाले फौजी अगर आतंकियों के मुठभेड़ में शहीद हो जाते हैं तो उसके लिए हरियाणा सरकार ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों को तुरंत आर्थिक मदद दी जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मदद को लंबी औपचारिकताओं में लटकाया नहीं जाएगा। इसी संबंध में कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि हरियाणा सरकार ऐसी पहली सरकार है, जिसने शहीदों को सम्मान देने के लिए ऐसा कदम उठाया है। उनके अनुसार, शहादत के बाद यदि मदद और मुआवजे के लिए शहीद के परिजनों को भटकना पड़े तो इससे बड़ी विडंबना क्या होगी?

हरियाणा सरकार ने नियम में किया बदलाव

कमांडिंग अफसर के संस्तुति पत्र और रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार पर ही शहीद के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से मदद राशि एवं मुआवजा उपलब्ध करवाई जाती है।

मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि अब हरियाणा सरकार ने इस नियम में बदलाव किया है, सरकार शहीद के परिजनों को मदद राशि देने में अब कमांडिंग अफसर के पत्र का इंतजार नहीं करेगी। उनका कहना है कि संस्तुति पत्र और रिपोर्ट आने की औपचारिकताएं बाद में पूरी होती रहेंगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।