दाखिलों में फर्जीवाड़ा पर रोक लगाने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने बदला नियम

Haryana, Education Department, Rule, Admission

पहले दस्तावेज वैरिफिकेशन, फिर होगा एडमिशन

सच कहूँ/इंद्रवेश

भिवानी। हायर एजुकेशन विभाग ने दाखिलों में गड़बडी से बचने के लिए नया नुकसा निकाला है। हायर एजुकेशन विभाग ने दाखिले से पहले आॅनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेजों की वैरिफिकेशन कराने का फैसला लिया है। कागजातों में गड़बडी वाले विद्यार्थी को दाखिले की लाइन से आऊट किया जाएगा। जिन विद्यार्थियोंं के कागजातों की सही वेरिफिकेशन होगी। उन्ही विद्यार्थियों को दाखिले के लिए लगाई जाने वाली पहली सूची (पहली जुलाई) में जगह मिल पाएगी।

दाखिलों के लिए नौकरियों की तरह वेरिफिकेशन कराने का लिया फैसला

पहली बार हायर एजुकेशन विभाग ने दाखिलों के लिए नौकरियों की तरह वेरिफिकेशन कराने का फैसला लिया है। 22 जून तक दाखिले के लिए आॅनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उसके बाद विभाग पहली बार 24 व 25 जून को हायर एजुकेशन विभाग पहली प्रोविजनल मैरिट सूची जारी करेगा। सूची में जिन विद्यार्थियों के नाम शामिल होंगे। उन विद्यार्थियों को 26 से लेकर 28 जून तक अपने कागजातों की वैरिफिकेशन करानी होगी। वैरिफिकेशन में 10वीं, 12वीं, आधार कार्ड, रिहायशी प्रमाण-पत्र के अलावा अन्य मूल दस्तावेज शामिल है।

बिना वेरिफिकेशन के किसी भी विद्यार्थी को दाखिला नहीं मिल पाएगा। सब कुछ हायर एजुकेशन विभाग की साइट पर ही उपलब्ध होगा। राजीव गांधी महिला महाविद्यालय प्राचार्या मंजू गौतम ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग ने वेरिफिकेशन के लिए प्राध्यापको की टीम या दूसरे शब्दो में कमेटी बनाने के भी आदेश दिए है।

ये कमेटियां पहले बच्चों के प्रमाण पत्रों का मिलान करेंगी, उसके बाद ही यहां से साईट पर किल्क किया जाएगा। कॉलेज से किया गया क्लिक ही आगे के प्रोसेस को शुरू करेगा। उसके बाद संंबंधित छात्र के पास पहली बार हायर एजुकेशन विभाग दाखिले से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध करवाएगा। आॅनलाइन किए गए आवेदन के वक्त आवेदक का मोबाइल नम्बर दर्ज करवाना निहायत जरूरी करवाया है। चूंकि प्रोविजनल मैरिट सूची लगाए जाने के वक्त विद्यार्थी के पास मैसेज किया जा सके। जो 26, 27 व 28 जून को होने वाली वैरिफिकेशन के बारे में मोबाइल पर मैसेज भेजकर सूचना दी जाएगी।

 

HINDI NEWS से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें FACEBOOK और TWITTER पर फॉलो करें।