कांग्रेस का सत्ता में आना जरूरी: हार्दिक

Hardik Patel, Congress, BJP, Gujarat Assembly Election

नई दिल्ली: गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन का संकेत दिया है। एक न्यूज चैनल से इंटरव्यू में पटेल ने रविवार को कहा, “मुझे कांग्रेस से कोई प्यार या लगाव नहीं, लेकिन फिर भी अहंकारी ताकतों को हराने के लिए उसका सत्ता में आना जरूरी है।” बता दें कि गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

कांग्रेस में डेमोक्रेसी है

हार्दिक बोले बीजेपी के सामने लड़ रहे हैं, इसका मतलब है कि विपक्ष में एक ही पार्टी है कांग्रेस। अगर कांग्रेस पार्टी कुछ अच्छा चाहती है इस राज्य का, यहां के समुदायों का तो लोग अपने आप सोचेंगे।

आज व्यापारी और किसान कहते हैं कि बीजेपी से अच्छी तो वो पार्टी थी, जिसने हम पर अत्याचार तो नहीं किया। कांग्रेस में डेमोक्रेसी है जहां पर आपको आंदोलन करने का, सड़कों पर निकलने का अधिकार है।

मैं मानता हूं कि बीजेपी के खिलाफ कोई पार्टी है तो अभी वो कांग्रेस है। अगर कांग्रेस कुछ अच्छा चाहती है, नीतियों के सॉल्यूशन चाहती है तो मैं मानता हूं कि लोग उसे स्वीकारेंगे और सत्ता में भी बिठाएंगे, लेकिन हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।