सूर्योदय के साथ ही सत्संग स्थल पहुंचे हनुमानगढ़ के सेवादार, हाथों में दिखीं झाडू ही झाडू, चमकाया कोना-कोना

Hanumangarh
सेवादारों के हाथों में दिखीं झाडू ही झाडू, चमकाया कोना-कोना

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ टाउन में होने वाले ‘सत्संग भंडारे’ को लेकर राजस्थान की साध-संगत व सेवादारों का जोश देखते ही बन रहा था। पूरे जज्बे के साथ शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार व साध-संगत आज सूरज के उजाले के साथ ही धान मंडी में पहुंचे और हाथों में झाड़ू लेकर नई धान मंडी के डी ब्लॉक को साफ करने में जुट गए। पीलीबंगा सहजीपुरा ब्लॉक से आए यह सेवादार भाई-बहनें धान मंडी का कोना-कोना चमकाने में जुटे हुए हैं।

वादार लगातार सेवा कार्य कर रहे हैं और जिस भी कोने की साफ -सफाई करते हैं, वह शीशे जैसा चमका नजर आ रहा है। विदित रहे कि हनुमानगढ़ टाउन की नई धान मंडी के डी ब्लॉक में ‘सत्संग भंडारे’ की नामचर्चा का आयोजन 21 मई दिन रविवार सुबह 10:00 बजे से किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। सेवादार अपनी व्यवस्था में लगे हुए हैं। छायावान समिति के सेवादार सत्संग पंडाल में पहुंच चुके हैं, प्रचार-प्रसार के लिए शहर में फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं।