एच3एन2 वायरस फतेहाबाद पहुंचा

H3N2

फतेहाबाद। (सच कहूँ/विनोद शर्मा) हरियाणा के फतेहाबाद शहर में एच3एन2 वायरस के प्रवेश को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों से मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की अपील डॉक्टरों ने की है। फतेहाबाद के भूना खंड के गांव सिंथला के एक 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। बताया जा रहा है कि फिलहाल मरीज की तबीयत ठीक है।

यह भी पढ़ें:– इस तरह फैलता है इंफ्लूएंजा, कैसे करें बचाव डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया

इन बातों का रखें ध्यान

  • रोगियों को मास्क लगाना चाहिए।
  • नियमित रूप से हाथ धोना चाहिए।
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए।
  • साधारण भोजन करना चाहिए, पांच दिनों तक आराम करना चाहिए।
  • घर में अन्य लोगों के संपर्क में आने से बचना चाहिए।
  • डॉक्टर की सलाह से दवा लेना चाहिए।
  • रोगियों की देखभाल उसी प्रकार से की जानी चाहिए। जैसा कि कोविड-19 से संक्रमित होने पर उनकी देखभाल की जाती है।
देश में एच3एन2 के कारण दो रोगियों की मौत भी हो चुकी है।
एच3एन2 वायरस इस शहर में भी प्रवेश कर चुका है और लोगों के घरों में बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण वाले रोगी मिल रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।